30 मई तक कैंसिल रहेंगी इस रूट की ट्रेनें, सफर पर जानें से पहले देख लें लिस्ट
Train Cancelled In May: मई के महीने में रेलवे की ओर से कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. अगर आप भी ट्रेन से कहीं जाने वाले हैं. तो फिर पहले इन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.

Train Cancelled In May: भारत में रोजाना ट्रेन के जरिए करोड़ यात्री सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से रोजाना कई हजार ट्रेनें संचालित की जाती हैं. ट्रेन का सफर काफी सुविधायुक्त और सहूलियत भरा होता है. इसलिए ज्यादातर लोग ट्रेन के जरिए सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ जाता है.
क्योंकि रेलवे अलग-अलग कारणों से कई बार कई ट्रेनें रद्द कर देती है. जिस वजह से लोगों का बना बनाया प्लान बिगड़ जाता है. मई के महीने में भी रेलवे की ओर से कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. अगर आप भी ट्रेन से कहीं जाने वाले हैं. तो फिर पहले इन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. नहीं तो हो सकती है आपको परेशानी.
मई में कैंसिल रहेंगी यह ट्रेनें
भारतीय रेलवे किसी न किसी वजह के चलते अलग-अलग रूट से होकर जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल करता है. हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल पर ओवर ब्रिज का काम करने के लिए रेलवे की ओर से पावर ब्लॉक लगाया जा रहा है. जिस वजह से 11 मई से लेकर 30 मई तक कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
तो वहीं इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट भी चेंज किए गए हैं. अगर आप इस दौरान कहीं सफर करने की प्लानिंग में है. तो सावधान हो जाइए. क्योंकि अगर आपकी ट्रेन भी हुई है कैंसिल. तो आपको लग सकता है झटका. इसलिए सफर पर जाने से पहले पढ़ लें ये खबर.
यह भी पढ़ें: खपत से ज्यादा आ रहा है बिजली का बिल? ऐसे मीटर से चेक कर सकते हैं आप
इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल
- ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 मई, 24 मई, 25 मई, 26 मई, 27 मई, 28 मई, और 29 मई के लिए कैंसिल की गई है.
- ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 15 मई, 20 मई, 25 मई, 26 मई, 27 मई, 28 मई, 29 मई और 30 मई के लिए कैंसिल की गई है.
- ट्रेन नंबर 18109 और ट्रेन नंबर 18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 11 मई से लेकर 26 मई तक के लिए कैंसिल की गई है.
यह भी पढ़ें: कितने साल तक रहने के बाद आपके फ्लैट पर दावा कर सकता है किरायेदार? ये है नियम
इन ट्रेनों के रूट बदले गए
- ट्रेन नंबर 18478, योग नगरी ऋषिकेश से पुरी की ओर जाने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 11 मई, 13 मई और 16 मई को ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक से होकर जाएगी.
- ट्रेन नंबर 18477 पुरी से योग नगरी ऋषिकेश से होते हुए 16 मई को कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और ईब से होकर जाएगी.
यह भी पढ़ें: एसी चलाते वक्त इस चीज का करें इस्तेमाल, बिजली बिल में होगी हजारों की बचत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















