खपत से ज्यादा आ रहा है बिजली का बिल? ऐसे मीटर से चेक कर सकते हैं आप
Electricity Meter Tips: अगर आपका बिजली बिल ज्यादा आ रहा है. तो इस तरह आप आप मीटर से ही कर सकते हैं चेक. चलिए बताते हैं आपको इसके लिए क्या प्रोसेस करना होगा .

Electricity Meter Tips: भारत के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मियां पड़ रही हैं. गर्मियों के चलते बिजली की खपत भी काफी बढ़ गई है. लोगों को अब गर्मी से बचने के लिए अपने घरों में कूलर और एसी जैसे उपकरण चलाने पड़ रहे हैं. जो कि खूब बिजली खपत करते हैं. तो लेकिन गर्मियों में बहुत से लोगों की यह शिकायत भी होती है कि उनका बिजली बिल खपत से ज्यादा आ रहा है. अगर आपको भी लग रहा है कि आपके घर की बिजली खपत कम है. लेकिन आपका बिजली बिल ज्यादा आ रहा है. तो इस तरह आप आप मीटर से ही कर सकते हैं चेक. चलिए बताते हैं क्या होगी इसके लिए प्रक्रिया.
मीटर रीडिंग से इस तरह चेक कर सकते हैं
अगर आपको लग रहा है कि आपके घर में बिजली की खपत कम है. लेकिन आपके घर का बिजली बिल ज्यादा आता है. तो आप अपने घर के मीटर से पता कर सकते हैं कि आपका बिजली मीटर में कोई गड़बड़ी तो नहीं है. आखिर किस वजह से बिजली बिल ज्यादा आ रहा है.
इसके लिए आपको अपने मीटर पर चेक करना है कि फिलहाल में रीडिंग कितनी है. मान लीजिए आपके मीटर में अगर 16200 kWh रीडिंग दिख रहा है. और पिछले महीने अगर यह 16000 kWh थी. तो इसका मतलब कि इस महीने अपने 200 यूनिट बिजली खर्च की है.
यह भी पढ़ें: कितने साल तक रहने के बाद आपके फ्लैट पर दावा कर सकता है किरायेदार? ये है नियम
मीटर की लाइट से चेक कर सकते हैं
इस बारे में पता करने के लिए आप अपने घर के सभी फैन, लाइट, टीवी फ्रिज और इलेक्ट्रॉनिक आइटम बंद कर दें. मैन स्विच को ऑन रखें. अगर तब भी आपके मीटर में लाल बत्ती जलती हुई दिख रही है. तो समझ लीजिए आपके मीटर में कोई खराबी है या फिर कोई और कनेक्शन भी उससे जुड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त आने से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं होगी परेशानी
उपकरण चला कर चेक कर सकते हैं
इसके अलावा आप किसी चीज को चला करके भी चेक कर सकते हैं. मीटर तेज चल रहा है या स्लो आप 1 किलो वाट का अगर कोई उपकरण इस्तेमाल करते हैं. तो उसे 1 घंटे तक चलाएं और चेक करें आपका मीटर में एक यूनिट बढ़ी है या नहीं. अगर रीडिंग एक यूनिट से ज्यादा बढ़ी है. तो समझ लीजिए आपका मीटर तेज चल रहा है. इस बारे में आप शिकायत कर सकते हैं. और मीटर चेंज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एसी चलाते वक्त इस चीज का करें इस्तेमाल, बिजली बिल में होगी हजारों की बचत
टॉप हेडलाइंस

