इस्तेमाल नहीं होने पर IGL कनेक्शन को ऐसे करवा सकते हैं टेंपरेरी बंद, हर महीने नहीं आएगा बिल
IGL Temporary Disconnection: आप टेंपरेरी तौर पर आईजीएल कनेक्शन बंद करवा सकते हैं. जिससे हर महीने आपका बिल नहीं आएगा. चलिए जानते हैं किस तरह आप आईजीएल कनेक्शन को टेंपरेरी डिस्कनेक्ट करवा सकते हैं.
IGL Temporary Disconnection: भारत में अब लगभग सभी लोग गैस चूल्हों का इस्तेमाल करके खाना बनाते हैं. सरकार की उज्जवला योजना के जरिए भी भारत के दूर दराज़ इलाकों तक अब गैस कनेक्शन मुहैया हो रहे हैं. जहां लोगों के पास एलपीजी गैस सिलेंडर लेने का ऑप्शन होता है. तो वहीं अब बहुत से शहरों में अब पाइपलाइन के जरिए भी गैस पहुंचने का काम शुरू हो चुका है. बहुत से लोग पाइपलाइन गैस कनेक्शन भी लगवा रहे हैं.
इसके लिए दिल्ली एनसीआर में आईजीएल यानी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा यह कनेक्शन लगाए जाते हैं. आईजीएल गैस कनेक्शन में आपको बिल देना होता है. अगर आप इसे इस्तेमाल नहीं कर रहे तो फिर आप टेंपरेरी तौर पर इसे बंद करवा सकते हैं. जिससे हर महीने आपका बिल नहीं आएगा. चलिए जानते हैं किस तरह आप आईजीएल कनेक्शन को टेंपरेरी डिस्कनेक्ट करवा सकते हैं.
इस तरह टेंपरेरी बंद करवाएं कनेक्शन
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल के कनेक्शन को टेंपरेरी बंद करवाने के लिए आप आईजीएल के के टोल-फ़्री कस्टमर केयर नंबर्स 011-41387000, 011-49835100 , 011-69020500, 011-69020400 पर कॉल कर सकते हैं. कॉल करने के बाद आपको अपना 10 अंकों का बिज़नेस पार्टनर (BP) नंबर देना होगा.
यह भी पढ़ें: एक स्टेशन पहले का टिकट लेकर दूसरे स्टेशन पर उतरते हैं तो कितना लगेगा जुर्माना?
इसके बाद आपको कस्टमर केयर अधिकारी से अपना कनेक्शन डिस्कनेक्ट करने के लिए रिक्वेस्ट रेज करनी होगी. आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार होने पर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की टेक्निकल टीम आपके घर आकर पाइपलाइन कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर देगी. गैस कनेक्शन के डिस्कनेक्शन के बाद आपको जॉब शीट की एक कॉपी भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: वोट डालने वालों के लिए बड़े काम का है ये ऐप, मिलेगी पोलिंग स्टेशन से लेकर लिस्ट तक की हर जानकारी
वापस मांग सकते हैं सिक्योरिटी मनी
आईजीएल गैस कनेक्शन लेते वक्त आपको कुछ पैसे सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा किए होते हैं. जब आप अपना कनेक्शन टेंपरेरी बंद करवाते हैं. इसके बाद आप उस सिक्योरिटी मनी को वापस पा सकते हैं . इसके लिए आपको इस लिंक https://www.iglonline.net/application-of-refund-of-security-deposit के जरिए फार्म डाउनलोड करना होगा. इस फॉर्म को पूरी तरह भरने के बाद इसके साथ अपने बैंक के कैंसल्ड चेक की कॉपी के साथ लेकर आईजीएल कि ऑफिस जाकर सबमिट कर देना होगा. इसके बाद 12 दिनों के अंदर ही आपके खाते में सिक्योरिटी मनी रिफंड कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में तेज आवाज में गाने बजाए तो कितनी मिलेगी सजा, क्या स्टेशन पर उतार भी सकता है टीटी?