घर की रजिस्ट्री में पत्नी का नाम डालने से कर सकते हैं लाखों की बचत, नहीं जानते होंगे यह बात
House Registry Tips: अगर कोई व्यक्ति अपनी पत्नी के नाम पर घर खरीदता है. और उसके नाम पर रजिस्ट्री करवाता है. तो वह लाखों रुपए तक की बचत कर सकता है. चलिए आपको बताते हैं. क्या हैं इससे जुड़े नियम.

House Registry Tips: अपना घर खरीदना सभी का एक सपना होता है. सभी अपने इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. लोग घर खरीदने के लिए बहुत पैसे जमा करते हैं. बहुत सी प्रॉपर्टीज देखते हैं. तब जाकर कहीं एक घर लेते हैं. घर खरीदने के बाद भी आपको कागजी कार्रवाई में भी पैसे लगाने होते हैं.
आपको बता दें रजिस्ट्री को लेकर भारत में अलग नियम बनाए गए हैं. यानी अगर कोई व्यक्ति अपनी पत्नी के नाम पर घर खरीदता है. और उसके नाम पर रजिस्ट्री करवाता है. तो वह लाखों रुपए तक की बचत कर सकता है. चलिए आपको बताते हैं. क्या हैं इससे जुड़े नियम.
पत्नी के नाम प्राॅपर्टी खरीदने पर बचेंगे लाखों
भारत में महिलाओं को बहुत सी चीजों को लेकर छूट दी जाती है. इनमें घर खरीदने को लेकर के भी छूट शामिल है. आपको बता दें जब आप घर की रजिस्ट्री करवाते हैं. तो आपको उसके साथ कई टैक्स देने होते हैं. और स्टांप ड्यूटी भी चुकानी होती है. देश के अलग-अलग राज्यों में स्टांप ड्यूटी को लेकर अलग-अलग नियम बनाए गए हैं. लेकिन लगभग सभी राज्यों में महिलाओं को स्टांप ड्यूटी पर पुरुषों का मुकाबला छूट दी जाती है. राजस्थान में अगर कोई शख्स अपनी पत्नी के साथ संयुक्त रूप से प्रॉपर्टी खरीदता है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के हमले में मारे गए क्या तब भी मिलती है बीमा की रकम? जान लीजिए नियम
तो उसे 0.5% की छूट मिलती है. इसके अलावा दिल्ली की बात की जाए. तो दिल्ली में पुरुषों के नाम पर मकान खरीदने पर 6% स्टैंप ड्यूटी चुकानी होती है. वहीं महिलाओं को 4% यानी 2% की छूट दी जाती है. अगर आप दिल्ली में 50 लाख रुपये का कोई घर खरीदते हैं. तो पुरुषों को 3 लाख रुपये स्टैंप ड्यूटी के देने होंगे, वहीं महिलाओं को सिर्फ 2 लाख रुपये देने होंगे यानी 1 लाख रुपये की बचत होगी.
यह भी पढ़ें: जंग के बीच साइबर अटैक कर रहे पाकिस्तानी हैकर्स, जानें इससे बचने का तरीका
होम लोन में भी मिलती है छूट
बहुत से लोग ऐसे होते हैं. जिनके पास घर खरीदने के लिए पर आप पैसे नहीं होते है. उन्हें लोन लेकर घर खरीदना पड़ता है. आपको बता दें बहुत से बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट महिलाओं को होम लोन पर भी छूट देती हैं. पत्नी के नाम पर होम लोन लेते हैं. तो आपको डबल बेनिफिट हो जाता है. घर खरीदते वक्त अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं. तो यकीनन आप लाखों रुपए तक बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इन लोगों को लगा बड़ा झटका, सरकार नहीं देगी किसान योजना की अगली किस्त