गाड़ी की चाबी खो जाए और चोरी हो जाए कार, क्या तब भी ले सकते हैं क्लेम
गाड़ी के साथ आमतौर पर दो चाबियां मिलती हैं. एक आप यूज करते हैं, दूसरी स्पेयर के तौर पर रखी जाती है. अगर इन दोनों में से कोई एक गुम हो जाए और आप उसे लेकर लापरवाह हो जाएं, तो इंश्योरेंस कंपनी बाद में यह मान सकती है.

गाड़ी की चाबी गुम होना तो कई बार हो जाता है ,कभी जल्दबाजी में रखकर भूल जाते हैं, तो कभी सच में कहीं गिर जाती है. लेकिन सोचिए, अगर चाबी खोने के कुछ समय बाद आपकी कार भी गायब हो जाए यानी चोरी हो जाए अब सवाल ये उठता है क्या ऐसे हालात में आपको इंश्योरेंस क्लेम मिलेगा. यही सोच-सोचकर कई लोग परेशान हो जाते हैं.
हालांकि गाड़ी के साथ आमतौर पर दो चाबियां मिलती हैं. एक आप यूज करते हैं, दूसरी स्पेयर के तौर पर रखी जाती है. अगर इन दोनों में से कोई एक गुम हो जाए और आप उसे लेकर लापरवाह हो जाएं, तो इंश्योरेंस कंपनी बाद में यह मान सकती है कि गाड़ी की सुरक्षा में आपने ध्यान नहीं दिया है. यह इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने की सबसे बड़ी वजहों में से एक है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि गाड़ी की चाबी खो जाए और कार चोरी हो जाए, तो क्या तब भी क्लेम ले सकते हैं.
गाड़ी की चाबी खो जाए और कार चोरी हो जाए क्या तब भी क्लेम ले सकते हैं
गाड़ी की चाबी खो जाए और कार चोरी हो जाए तब भी क्लेम ले सकते हैं. लेकिन बीमा कंपनियां सिर्फ गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट देखकर क्लेम नहीं देतीं वो ये भी जांचती हैं कि गाड़ी मालिक ने सुरक्षा के सभी जरूरी कदम उठाए थे या नही. अगर उन्हें लगता है कि आपकी किसी लापरवाही की वजह से गाड़ी चोरी हुई, जैसे, चाबी गाड़ी में ही छोड़ दी थी, चाबी खोने पर FIR नहीं करवाई, डुप्लीकेट चाबी किसी लोकल दुकान से बनवाई तो क्लेम रिजेक्ट किया जा सकता है.
चाबी खो जाए, तो आपको क्या करना चाहिए?
1. सबसे पहले FIR दर्ज कराएं - अगर आपकी कार की चाबी खो गई है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी रिपोर्ट लिखवाएं. इसमें लिखें कि चाबी कब, कहां और कैसे गुम हुई.
2. इंश्योरेंस कंपनी को तुरंत सूचना दें - आपकी बीमा कंपनी को चाबी खोने की जानकारी देना जरूरी है. उन्हें बताएं कि चाबी कैसे गुम हुई और आप क्या कदम उठा रहे हैं. साथ में FIR की कॉपी भी दें.
3. डीलर से ही नई चाबी बनवाएं - कई लोग गलती से किसी लोकल चाबी बनाने वाले से डुप्लीकेट चाबी बनवा लेते हैं, जो कि बीमा नियमों के खिलाफ है.
4. लॉक सेट बदलने की जानकारी बीमा कंपनी को दें - अगर आपने लॉक और चाबी बदली है, तो उसका सबूत और बिल बीमा कंपनी को दें. इससे क्लेम पास होने की संभावना बढ़ जाती है.
5. Key Replacement Cover - आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी में Key Replacement Cover शामिल हो तो इससे चाबी खोने का खर्च भी कवर हो सकता है.
यह भी पढ़ें : फर्जीवाड़ा करके ले लिया पीएम आवास योजना का लाभ! क्या रिकवरी कर सकती है सरकार, जान लें नियम
Source: IOCL





















