पीएफ अकाउंट में नाम गलत है या बर्थ डेट? घर बैठे ऐसे करें KYC अपडेट
EPF Account Update And Correction: ईपीएफ का पैसा किसी के आर्थिक भविष्य को मजबूत बनाता है और फाइनेंशियल बैकअप के रूप में भी काम करता है. चलिए जानें कि अगर इसमें कोई गड़बड़ी हो तो कैसे सुधारें.

आज के समय में जो भी नौकरी करने वाले लोग हैं, वो ईपीएफओ के बारे में अच्छी तरीके से जानते हैं. प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ उठाने के लिए ईपीएफ में योगदान करते हैं. जब कर्मचारी रिटायर हो जाते हैं तो ईपीएफ से एकमुश्त राशि के साथ-साथ पेंशन का भी लाभ मिलता है. लेकिन अगर आपने ईपीएफ अकाउंट में नाम या फिर जन्मतिथि में कोई बदलाव है और आप उसे घर बैठे अपडेट करना चाहते हैं तो इसे आसानी से कर सकते हैं.
हालांकि कई बार कुछ चूक हो जाती है और नाम या फिर जन्मतिथि गलत अपलोड हो जाती है. ऐसे में उसमें अपडेट करना तो बहुत जरूरी है, नहीं तो आगे पैसे निकालने में दिक्कत आ सकती है. अपटेड करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप उसमें यूनिफाइड पोर्टल पर जाकर अपनी गलती को सुधार सकते हैं. आप इसे घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं, चलिए स्टेप बाय स्टेप जानें कि कैसे.
किन चीजों की पड़ेगी जरूरत
अपने ईपीएफ में करेक्शन के लिए जन्म प्रमाण पत्र या फिर स्कूल-कॉलेज के सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी. इसी के आधार पर बदलाव किया जा सकता है. प्रमाण पत्र केंद्र या राज्य सरकार के द्वारा जारी किया जाना चाहिए. पासपोर्ट या फिर सरकारी विभाग के द्वारा जारी किया गया कोई अन्य दस्तावेज होना चाहिए. अगर आपके पास कोई दस्तावेज नहीं है, तो आप सिविल सर्जन के द्वारा मेडिकल सर्टिफिकेट और सक्षम न्यायालय के द्वारा शपथ पत्र इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या है करेक्शन की पूरी प्रोसेस
- बर्थ डेट सही करने के लिए https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ इस वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद यूएएन, पासवर्ड और कैप्चा लिखें.
- साइन इन पर क्लिक करें.
- मैनेज करें पर क्लिक करके फिर बेसिक डिटेल मोडिफाई करें पर क्लिक करें.
- अब आधार नंबर के अनुसार अपना सही नाम जन्मतिथि लिखें फिर सेव या सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब नाम बदलने की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने के लिए अपने नियोक्ता को सूचना दें.
घर बैठे कैसे करें KYC अपडेट
- ईपीएफ अकाउंट में केवाईसी अपडेट करने के लिए आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद मैनेज सेक्शन में जाकर केवाईसी ऑप्शन चुने.
- अब जरूरी दस्तावेज जैसे आधार, पैन, बैंक अकाउंट अपलोड करें.
- इसके बाद अपनी रिक्वेस्ट को वेरीफाई करने के लिए एम्प्लॉयर को सबमिट करना होगा.
यह भी पढ़ें: कितने तरीके के होते हैं आधार, जानिए कौन-सा किस काम के लिए होता है इस्तेमाल
टॉप हेडलाइंस

