Modi Mitra: मोदी मित्र बनने पर कितना मिलता है पैसा? जान लें इससे जुड़ी हर एक बात
Modi Mitra: मोदी मित्र बनने वाले स्वयंसेवक को कोई पैसा नहीं मिलता. यह अभियान केवल जन जागरूकता और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए है.

Modi Mitra: लोकसभा चुनाव के बाद भी बिहार में भाजपा का मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान जारी है. इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए जनता तक पहुंचना है. हर विधानसभा क्षेत्र से 10,000 डिजिटल स्वयंसेवकों को तैयार करने का लक्ष्य इस बार बिहार में रखा गया है. इस अभियान की घोषणा के बाद कई लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि मोदी मित्र बनने पर कितना पैसा मिलता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको इससे जुड़ी हर एक बात बताते हैं.
मोदी मित्र बनने पर नहीं मिलता कोई पैसा
भाजपा के अभियान में शामिल होने वाले मोदी मित्र को कोई आर्थिक लाभ या वेतन नहीं मिलता है. यह अभियान केवल जन-जागरण और सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने तक है. भाजपा के आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय के अनुसार यह अभियान सामाजिक और राजनीतिक जुड़ाव का माध्यम है. मोदी मित्र बनने वाले स्वयंसेवक भाजपा कैडर का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से सरकार के मिशन का प्रचार करेंगे.
कैसे बनें मोदी मित्र
भाजपा ने अभियान से जुड़ने के लिए 9582157157 नंबर जारी किया है. इस अभियान से जुड़ने वाले लोग इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर मोदी मित्र बन सकते हैं. मिस्ड कॉल देने वाले लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से मोदी मित्र बनाया जाएगा. इस अभियान के तहत हर विधानसभा क्षेत्र से 10,000 मोदी मित्र और पूरे बिहार में 25 लाख तक स्वयंसेवक तैयार किए जाएंगे.
मोदी मित्र अभियान का उद्देश्य
बीजेपी के अनुसार मोदी मित्र अभियान केवल चुनावी रणनीति नहीं है. यह जनता के साथ पार्टी के संबंध को मजबूत करने और सरकार के विकास एजेंट को गांव- गांव तक पहुंचाने का माध्यम है. मोदी मित्र अभियान बिहार में एनडीए सरकार की सड़क, बिजली, पानी और डिजिटल कनेक्टिविटी की उपलब्धियां डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाएगा.
ये भी पढ़ें-Enemies Of Turkey: कौन-कौन से देश हैं तुर्किए के दुश्मन, जिनसे दोस्ती मजबूत करने में जुटा भारत?
Source: IOCL
























