इन पालतू जानवरों का लाइसेंस लेना होता है जरूरी, जानें कैसे मुश्किल में फंस सकते हैं आप
Mandatory License For Pets: इन पेट एनिमल्स को रखने के लिए आपके पास लाइसेंस होना जरूरी है. क्या होगा अगर आपके पास लाइसेंस ना हो और आप बावजूद उसके पालतू जानवर रखते हैं. चलिए आपको बताते हैं.

Mandatory License For Pets: भारत में बहुत से ऐसे लोग रहते हैं. जिन्हें जानवर पालने का शौक होता है. किसी को डॉग, कैट और किसी को अलग-अलग तरह के जानवर. कई लोग सड़कों से जानवर उठाकर ले आते हैं. तो कई लोग एनएजीओ से लेकर आते हैं. तो कई लोग पेट शाॅप से लेकर आते हैं. इसके लिए पूरी प्रोसेस करनी होती है. तब जाकर पालतू जानवर मिल पाता है.
लेकिन क्या आपको पता है पालूत जानवर रखने के लिए आपसे पास लाइसेंस होने की जरूरत होती है. क्या आपको पता है किन जानवरों का लाइसेंस लेना जरूरी होता है. और क्या होगा अगर आपके पास लाइसेंस ना हो और आप बावजूद उसके पालतू जानवर रखते हैं. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
इन पालतू जानवरों के लिए लाइसेंस जरूरी
सामान्य तौर पर लोग अपने घरों में पालतू जानवरों के तौर पर डॉग, कैट या विदेशी जानवरो को पालते हैं. लेकिन आपको बता दें आप इन जानवरों को सिर्फ घर पर लाना ही काफी नहीं नहीं होता. इसके लिए आपको लाइसेंस की जरूरत. बिना लाइसेंस के आप मुसीबत में फंस सकते हैं. आपको बता दें भारत में अब पेट रजिस्ट्रेशन लाॅ लागू हो चुका है. अगर आप दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में रहते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 2500 रुपये वाली महिला समृद्धि योजना के लिए बन रहा है पोर्टल, जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
तो फिर आपको नगरपालिका से पेट लाइसेंस लेना होता है. इसमें उस पेट का नाम, उम्र, ब्रीड, हेल्थ रिकॉर्ड और वैक्सीनेशन जैसी सभी जानकारी दर्ज होती हैं. इन जानवरों में बात की जाए तो डाॅग, कैट, कबूतर, खरगोश, मुर्गे और छोटी मछलियों के लिए लाइसेंस जरूरी होता है. विदेशी जानवरों में तोता, स्टार टॉर्टॉइज, इगुआना, स्नेक वगैरह के लिए एनिमल वेलफेयर बोर्ड या फॉरेस्ट्री डिपार्मेंट से परमिशन लेनी होती है.
यह भी पढ़ें: खराब सामान वापस करने से इनकार कर रहा है दुकानदार? यहां करें शिकायत
बिना लाइसेंस पालतू जानवर रखने पर हो सकती मुश्किल
अगर आपके पास कोई पालतू जानवर है. लेकिन आपके पास उसका लाइसेंस नहीं है. और ऐसे में आपके पड़ोसी ने आपकी शिकायत कर दी. तो फिर आपको मुश्किल हो सकती है. आपको 5 हजार रुपये तक का फाइन भरना पड़ सकता है. इतना ही नहीं आपका पेट जब्त भी किया जा सकता है. इसलिए आप जब किसी पालतू जानवर को लाने की सोचें तो पहले प्रक्रिया पूरी कर लें. नहीं तो फिर आपको मुश्किल हो सकती है.
यह भी पढ़ें: शॉपिंग के बाद क्या मोबाइल नंबर देना होता है जरूरी? जान लीजिए क्या है नियम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















