दिल्ली में 2500 रुपये वाली महिला समृद्धि योजना के लिए बन रहा है पोर्टल, जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
Delhi Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में महिला समृद्धि योजना का इंतजार कर रही महिलाओं के लिए बड़ी खबर. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कब से शुरू हो सकती है योजना.

Delhi Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में भाजपा की सरकार को बने हुए 3 महीने से ज्यादा का समय हो चला है. इस दौरान दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने कई योजनाओं को शुरू किया है. जिनका जिक्र दिल्ली में चुनाव से पहले संकल्प पत्र में किया गया था. लेकिन दिल्ली की महिलाओं को अभी भी रेखा गुप्ता सरकार से ढाई हजार रुपए वाली महिला समृद्धि योजना को शुरू करने को लेकर सवाल हैं.
सरकार ने अब तक इस योजना को लागू नहीं किया है. बता दें संकल्प पत्र में सरकार बनते ही इस योजना को लागू करने का जिक्र किया गया था. हाल ही में एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस पर बड़ी अपडेट दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि कब से शुरू हो सकती है महिला समृद्धि योजना.
जल्द शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन
दिल्ली की महिलाओं को एक लंबे अरसे महिला समृद्धि योजना शुरू होने का इंतजार है. लेकिन अबतक दिल्ली सरकार की ओर से महिलाओं के लिए इस योजना को शुरू नहीं किया गया है. मगर अब जल्द ही उनका इंतजार खत्म हो सकता है. क्योंकि हाल ही में एबीपी न्यूज से बात करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि महिला समृद्धि योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल बनाया जा रहा है.
जिसे जल्द शुरू किया जा सकता है. जिसपर जाकर राज्य की लाखों महिलाएं रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं. रेखा गुप्ता ने बताया कि फिलहाल इसमें कुछ महीनों का समय लग सकता है. लेकिन आपको बता दें किस तारीख ये योजना का पोर्टल शुरू हो सकता है. इस जानकारी के लिए अभी भी दिल्ली की महिलाओं को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. बता दें योजना के लिए बजट में पहले ही 5100 करोड़ का ऐलान किया जा चुका है और इसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी का भी घटन कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: आवेदन के कितने दिन बाद लग जाता है पीएम सूर्य घर योजना का सोलर पैनल?
सभी पात्र महिलाओं को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की सभी गरीब जरूरतमंद महिलाओं के लाभ दिया जाएगा. सरकार इस बात को सुनिश्चित करेगी कि कोई भी पात्र महिला लाभ लेने से ना छूटे. इसी के लिए सरकार एक ऐसा पोर्टल तैयार कर रही है. जिसमें पात्र महिलाएं आसानी से आवेदन करके लाभ ले सकें.
यह भी पढ़ें: पुलिस स्टेशन के अंदर क्या वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं? ये रहा सही जवाब
योजना में यह हैं पात्रताएं
दिल्ली सरकार की ओर से महिला समृद्धि योजना के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. इन पत्रताओं पर खरा करने वाली महिलाओं को ही लाभ मिलेगा. जो महिलाएं पिछले 5 साल दिल्ली में से रह रही हैं. वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी और महिलाओं के पास दिल्ली के पते का वोटर कार्ड होना और आधार कार्ड भी होना जरूरी है. इस योजना में आय की लिमिट की फिलहाल 3 लाख रुपये तक है. बता दें इसे कम भी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: शर्मिष्ठा पनोली को किस मामले में किया गया है गिरफ्तार? जानें BNS की इन धाराओं में क्या मिलती है सजा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























