15 अगस्त के दिन बदल जाएगी दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग, जानिए कितने बजे मिलेगी पहली ट्रेन?
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन दिल्ली मेट्रो सुबह 4 बजे से चलेगी. पहले दो घंटे में हर 30 मिनट पर ट्रेन मिलेगी फिर सामान्य समय लागू होगा. विशेष अतिथियों को मुफ्त यात्रा भी मिलेगी.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. लाल किले पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का इंतजार पूरे देश को है. इस बीच इस विशेष दिन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ-साथ ट्रैफिक और मेट्रो सेवाओं में भी खास बदलाव किए गए हैं. ऐसे में चलिए आज आपको बताते हैं की स्वतंत्रता दिवस के दिन मेट्रो की टाइमिंग क्या रहेगी और कितने बजे से मेट्रो चलना शुरू हो जाएगी.
सुबह 4 बजे से मेट्रो सेवाएं होगी शुरू
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के अनुसार 15 अगस्त को सभी मेट्रो लाइन पर मेट्रो ट्रेन में सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी. यह बदलाव समारोह में शामिल होने वाले विशेष अतिथियों और आम जनता की सुविधा के लिए किया गया है. सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच मेट्रो ट्रेन हर 30 मिनट पर मिलेगी. जबकि 6 बजे के बाद मेट्रो अपनी सामान्य समय सारणी के अनुसार चलेगी.
किन्हें मिलेगा मुफ्त सफर का मौका
स्वतंत्रता दिवस पर मेट्रो सेवाएं जल्दी शुरू होने के साथ ही कई लोगों को मेट्रो में मुफ्त में यात्रा करने का मौका भी मिलेगा. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के विशेष मेहमान जिनके पास रक्षा मंत्रालय का वैध निमंत्रण पत्र होगा उन्हें डीएमआरसी की ओर से विशेष कर टिकट दिए जाएंगे. इन टिकट के जरिए यात्री मेट्रो में मुक्त यात्रा कर सकेंगे. इस सफर का किराया रक्षा मंत्रालय खुद डीएमआरसी को देगा. लाल किले के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन जमा मस्जिद और दिल्ली गेट है इसलिए स्वतंत्रता दिवस के दिन इन स्टेशनों पर सुरक्षा के खास इंतजाम भी रहेंगे.
ट्रैफिक में पाबंदियां
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी 15 अगस्त के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के अनुसार, लालकिले के आसपास आने जाने वाली कई सड़कों पर सिर्फ पास धारकों को ही प्रवेश मिलेगा. साथ ही भारी वाहनों की एंट्री पर भी रोक रहेगी. वहीं लोगों से भी अपील की गई है कि वह इंडिया गेट, तिलक मार्ग, नेताजी सुभाष चंद्र मार्ग, मथुरा रोड, निजामुद्दीन खत्ता और सालमगढ़ बाईपास जैसे रास्ते से जाने से बचें और वैकल्पिक मार्ग को अपनाएं.
ये भी पढ़ें- Independence Day Shayari: अपनों के साथ शेयर करें आजादी के जज्बे से भरी शायरियां, दिलों में जल उठेगी देशभक्ति की आग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















