दिल्ली में महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये? जान लीजिए कितना लंबा है पूरा प्रोसेस
Delhi Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली की महिलाओं के मन में सवाल है कि आखिर कब से उन्हें मिल पाएंगे 2500 रुपये. कितनी लंबी है इसकी प्रक्रिया चलिए आपको बताते हैं.

Delhi Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. पार्टी ने चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं के लिए कई वादे किए थे. जिनमें एक वादा 2500 रुपये देने का था. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद संभालते हैं. इसके लिए महिला समृद्धि योजना शुरू करने का ऐलान भी कर दिया.
पहले कहा जा रहा था कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च 2025 को महिलाओं के खाते में इस योजना की पहली किस्त भेज दी जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब महिलाओं के मन में सवाल है कि आखिर कब से उन्हें मिल पाएंगे 2500 रुपये. कितनी लंबी है इसकी प्रक्रिया चलिए आपको बताते हैं.
सरकार कर रही है तैयारी
बता दें दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना लागू करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए दिशा निर्देश तैयार किया जा रहे हैं. कैसे सभी महिलाओं तक यह योजना पहुंचाएगी सरकार इसकी प्लानिंग में है. हालांकि सरकार ओर से इसे लेकर अबतक किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. कयास लगाए जा रहे है कि दिल्ली सरकार जल्द ही इस योजना को लागू कर सकती है. लेकिन अभी भी इसमें कुछ दिनों का वक्त लग सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर कोई जानकारी लेने के लिए नहीं करनी होगी भागदौड़, एक ही जगह मिलेगी सारी इनफार्मेशन
कितना लग सकता है वक्त?
दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना को लेकर दिल्ली सरकार की पूरी प्रोसेस नहीं हो पाई है. बता दें सरकार जब किसी योजना को लागू करती है. तो उसके क्रियान्वयन में काफी वक्त लग जाता है. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि योजना का प्रारूप क्या है. योजना किस बारे में है. दिल्ली सरकार की यह योजना दिल्ली की लाखों महिलाओं के लिए है. इसलिए इसकी प्रक्रिया थोड़ी लंबी हो सकती है. इसके दिशा निर्देश तय करने के लिए 6 महीनों से लेकर 1 साल तक का वक्त लग सकता है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य के लोगों को होगी परेशानी, रेलवे ने एक साथ 36 ट्रेनें की कैंसिल, देखें लिस्ट
योजना के लिए यह पात्रताएं तय की गई है
दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना को लेकर सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं तय की गई है. उन पात्रताओं को पूरा करने वालों को ही योजना का लाभ मिलेगा. योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं को पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है. इसके अलावा उनके पास दिल्ली का वोटर कार्ड और दिल्ली के पते का आधार कार्ड भी होना जरूरी है. तभी उन्हें लाभ मिल पाएगा. योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं की उम्र 18 साल से लेकर 60 साल तक के बीच होनी जरूरी है. महिलाओं के परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम होनी जरूरी है.
यह भी पढ़ें: किस प्राइवेट अस्पताल में होगा आयुष्मान कार्ड से इलाज, ऐसे एक क्लिक में पता कर सकते हैं आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























