क्या दिल्ली की बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगी यूपी-बिहार से मजदूरी करने आईं महिलाएं? ये रहा जवाब
Rules For Free Travel In DTC Buses: क्या यूपी बिहार से मजदूरी करने दिल्ली आईं महिलाओं को भी दिल्ली की बसों में फ्री में सफर करने का लाभ मिल पाएगा. चलिए आपको देते हैं इसका जवाब.

Rules For Free Travel In DTC Buses: दिल्ली सरकार की ओर से प्रदेश के लोगों के लिए बहुत योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार की इन योजनाओं का लाभ दिल्ली के करोड़ों नागरिकों को मिलता है. इनमें सरकार महिलाओं के हितों का खासतौर पर ध्यान रखती है. दिल्ली सरकार की ओर से महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें दिल्ली में महिलाओं को बसों में फ्री सफर करने की सुविधा भी मिलती है.
अब फ्री सफर करने को लेकर नियमों में बदलाव किया जा रहा है. पिंक स्लिप के बजाय अब महिलाओं को डिजिटल कार्ड मुहैया करवाया जाएगा. जिससे महिलाएं फ्री सफर कर सकेंगी. लेकिन क्या यूपी बिहार से मजदूरी करने दिल्ली आईं महिलाओं को भी दिल्ली की बसों में फ्री में सफर करने का लाभ मिल पाएगा. चलिए आपको देते हैं इसका जवाब.
क्या यूपी-बिहार से आईं महिलाओं को मिलेगा लाभ?
आपको बता दें महिलाओं के लिए फ्री सफर की योजना साल 2019 में शुरू की गई थी. योजना का मकसद दिल्ली की महिलाओं को फ्री सफर की सुविधा देना था. अब जब दिल्ली में सरकार बदल गई है. और दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से इस योजना के नियमों में बदलाव करने का ऐलान कर दिया गया है. अब ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल भी आ रहा है.
यह भी पढ़ें: मुफ्त योजनाओं की शर्तों के फेर में उलझे दिल्लीवाले, जानें किसे कहां आ रही है परेशानी
क्या जो महिलाएं यूपी और बिहार से दिल्ली में मजदूरी करने आई है. उनको भी फ्री सफर की सुविधा मिलेगी. तो आपको बता दें फिलहाल दिल्ली सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना में दिल्ली की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. यानी डिजिटल कार्ड सिर्फ दिल्ली की महिलाओं का बनाया जाएगा. इसके लिए उन्हें कुछ दस्तावेज भी दिखाना होगा.
यह भी पढ़ें: आधार रखने का झंझट हुआ खत्म, जानें कैसे काम करेगा नया QR कोड सिस्टम
फ्री सफर करने के लिए जरूरी यह चीज
बता दें दिल्ली सरकार की ओर से इस बारे में सूचना जारी कर दी गई है कि फ्री सफर करने के लिए पिंक स्लिप नहीं बल्कि डिजिटल कार्ड चाहिए होगा. और डिजिटल कार्ड बनवाने के लिए दिल्ली की महिलाओं को दिल्ली में रहने का प्रमाण देना होगा. लेकिन जिन महिलाओं के पास वह प्रमाण नहीं होगा. उनका डिजिटल कार्ड नहीं बनाया जाएगा. यानी वह फ्री सफर नहीं कर पाएंगी. हालांकि आपको बता दें अभी डिजिटल कार्ड को लेकर पूरे दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. सरकार इनमें फेरबदल भी कर सकती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फ्री बस वाला कार्ड बनाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे? ये है आपके काम की बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























