छठ पर नहीं मिल रही ट्रेन टिकट? दिल्ली और मुंबई से और भी हैं आसान ऑप्शन
छठ पूजा मनाने जाना चाहते हैं बिहार लेकिन नहीं मिल रही है ट्रेन की टिकट तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप दिल्ली और मुंबई से फ्लाइट और बस के जरिए भी बिहार जा सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.

छठ पूजा के समय दिल्ली समेत कई और राज्यों में रहने वाले कई बिहारी लोग बिहार और झारखंड में अपने घर जाने की तैयारी करते हैं. लेकिन इस समय पर ट्रेन मिलना काफी मुश्किल होता है. सभी ट्रेनों में हद से ज्यादा भीड़ भरी हुई होती है, जिसमें जाना काफी मुश्किल और अनसेफ भी होता है. साथ ही, इस समय न ही ट्रेन की टिकट बुक होती है और न ही तत्काल में कोई टिकट अवेलेबल होती है.
ऐसे में अगर आप भी छठ पर अपने घर जाना चाहते हैं तो आप दूसरे कई ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं. इसमें आप दिल्ली या मुंबई से बिहार और झारखंड के लिए फ्लाइट और बस के ऑप्शन देख सकते हैं. उनमें ट्रेन के मुकाबले कम भीड़ होती है और आप आरामदायक तरीके से घर जा सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
फ्लाइट से कैसे जाएंगे बिहार और झारखंड?
छठ के समय ज्यादातर लोग अपने ट्रेन का टिकट दो तीन महीने पहले ही बुक कर लेते हैं क्योंकि आखिरी समय पर सारी सीट्स फुल हो जाती हैं और सीट कन्फर्म नहीं होती. लेकिन जिन लोगों का जाना कन्फर्म नहीं होता या जो लोग पहले किसी वजह से टिकट बुक करना भूल जाते हैं वह घर जाने के लिए फ्लाइट की टिकट भी बुक कर सकते हैं.
इसमें आप सीधा दिल्ली से दरभंगा के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं. इसकी कीमत तकरीबन 9 से 10 हजार रूपये है. इसमें आपको कई फैसिलिटी भी मिलती हैं और आप आराम से घर जा सकते हैं. साथ ही, आप चाहें तो मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे शहरों से भी ये टिकट बुक करके बिहार जा सकते हैं. इसका किराया तकरीबन 11 से 17 हजार तक आएगा. हांलाकि इसकी टिकट की कीमत काफी ज्यादा है लेकिन अगर आप अक्सर फ्लाइट से ट्रैवल करते हैं तो आपको डिस्काउंट भी मिल जाता है या ऑनलाइन पेमेंट पर भी ऑफर्स आते रहते हैं.
बस से कैसे पहुंचे छठ पूजा मनाने?
ट्रेन की टिकट न मिलने और फ्लाइट की टिकट काफी महंगी होने के कारण कई लोग छठ पर अपने घर नहीं जा पाते. ऐसे में बिहार के BSRTC ने छठ की तैयारी कर रखी है. छठ पर 299 इंटर स्टेट बसें भी चलाई गई हैं, जो खासतौर पर फेस्टिवल के लिए ही चलाई गई है. इसमें AC और NON-AC दोनों तरह की बसें शामिल हैं. इसके अलावा आप चाहें तो प्राइवेट बस सर्विस की मदद भी ले सकते हैं और प्राइवेट बस में भी सीट बुक कर सकते हैं. इसमें आपका 2 से 5 हजार तक का खर्च आ सकता है. लेकिन आप घर बैठे ऑनलाइन ये टिकट बुक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: पीएफ अकाउंट को एलआईसी पॉलिसी के साथ कैसे करें लिंक? जानें स्टेट बाई स्टेप तरीका और फायदे
Source: IOCL























