जाति जनगणना से पहले ऐसे बनवाएं अपना कास्ट सर्टिफिकेट, ये है ऑनलाइन आवेदन का तरीका
Caste Certificate Online Process: अगर आपने अब तक नहीं बनवाया कास्ट सर्टिफिकेट. तो आप ऑनलाइन इसके लिए कर सकते हैं अप्लाई. चलिए बताते हैं क्या होगी इसकी प्रक्रिया.

Caste Certificate Online Process: भारत सरकार ने देश में अगली जनगणना के साथ जातियों की जनगणना करने का भी ऐलान कर दिया है. यानी अब देश में किस जाति के कितने लोग हैं. इस बात के भी आधिकारिक आंकड़े प्राप्त हो जाएंगे. सरकार ने कहा है कि जाति के हिसाब से जनसंख्या पता लगने पर सरकार योजनाओं को और बेहतर क्रियान्वित कर सकेगी.
जातिगत जनगणना होने के बाद अब देश में जाति प्रमाण पत्र यानी कास्ट सर्टिफिकेट और भी जरूरी हो जाएगा. अब सिर्फ सरकारी नौकरियों में ही नहीं बल्कि जनगणना में भी इसकी जरूरत होगी. अगर आपने अब तक नहीं बनवाया कास्ट सर्टिफिकेट. तो आप ऑनलाइन इसके लिए कर सकते हैं अप्लाई. चलिए बताते हैं क्या होगी इसकी प्रक्रिया.
ऐसे ऑनलाइन करें कास्ट सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई
अगर आप अपने कास्ट सर्टिफिकेट यानी जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते हैं. तो आपको अपने राज्य की वेबसाइट पर इसके लिए विजिट करना होगा. मसलन अगर आप दिल्ली में रहते हैं. तो इसके लिए आपको edistrict.delhigovt.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा. अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं. तो mpedistrict.gov.in पर जाना होगा. इसी तरह उत्तर प्रदेश के लोग edistrict.up.gov.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं. इन राज्यों के अलावा अगर आप किसी और राज्य से हैं. तो उस राज्य की वेबसाइट आप ऑनलाइन गूगल पर सर्च कर सकते हैं.
इस प्रक्रिया को करना होगा फॉलो
आप जिस भी राज्य से है. उस राज्य की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको 'न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको वहां अपने आपको रजिस्टर करना होगा. इसके लिए आपको इनफॉरमेशन दर्ज करनी होंगी. जिसमें आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और आपके एड्रेस जैसी सभी डिटेल्स होंगी. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटी दर्ज करके आपको वेरीफाई कर देना होगा.
जब आपकी आईडी बन जाएगी. तो आप अपनी आईडी और पासवर्ड के साथ पोर्टल पर लॉगिन करके जाति प्रमाण या कास्ट सर्टिफिकेट पर क्लिक करके आवेदन फार्म को ओपन कर सकते हैं. इसमें आपको पूरी जानकारी भरनी होगी. जिसमें अपना नाम, माता-पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ एड्रेस, रिलिजन जाति और आप किस काम के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाह रहे हैं. यह वजह दर्ज करनी होगी.
यह भी पढ़ें: हज यात्रा पर जा रहे हैं तो भूल से भी न करें ये गलतियां, नियम तोड़े तो सऊदी अरब सरकार ठोकेगी भारी जुर्माना
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
जाति प्रमाण पत्र में आवेदन देने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स भी जमा करने होंगे. जिनमें आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल. अगर आपके पास पहले से कोई जाति प्रमाण पत्र है या आपके परिवार में आपके पिता का है. तो वह जमा करना होगा. इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो और स्कूल सर्टिफिकेट या फिर बर्थ सर्टिफिकेट भी साथ रखना होगा.
यह भी पढ़ें: आपकी आरसी के साथ भी नहीं जुड़ा है मोबाइल नंबर? जान लीजिए इसका नुकसान
ऑनलाइन कर पाएंगे डाउनलोड
जब आप सक्सेसफुली आवेदन दे चुके होंगे. तो उसके बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी. जिसमें एप्लीकेशन नंबर भी लिखा होगा. जिससे आप आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. आवेदन के दो हफ़्ते के समय में आपका जाति प्रमाण पत्र तैयार हो जाता है. इसके बाद आप अपने राज्य की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना के नाम पर मांगे जा रहे हैं पैसे तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन
टॉप हेडलाइंस

