BJP वाले इस राज्य में हर शख्स को जल्दी मिल जाएगा आयुष्मान कार्ड, सरकार ने दिया यह बड़ा आदेश
Ayushman Card Issued in BIhar: बीजेपी के साथ गंठबंधन में बिहार सरकार ने आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए नया आदेश जारी कर दिया है. जिससे अब जल्द ही सभी को आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा.
Ayushman Card: स्वास्थ्य सभी के जीवन का एक बेहद महत्वपूर्ण पहलू होता है. क्योंकि जिंदगी में कब कौन सी बीमारी आपके घेर ले कुछ कहा नहीं जा सकता. बीमारियों के इलाज में लोगों की अच्छी खासी जमा पूंजी खर्च हो जाती है. इसीलिए अचानक से आने वाले खर्चे से बचने के लिए लोग पहले ही व्यवस्था करके चलते हैं. और हेल्थ इंश्योरेंस ले लेते हैं लेकिन सभी के पास हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए पैसे नहीं होते. ऐसे में लोगों की मदद करती है भारत सरकार.
भारत सरकार ने साल 2018 में आयुष्मान योजना शुरू की है इस योजना के तहत गरीबों जरूरतमंदों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है. भारत के कई राज्यों में अब तक करोड़ों लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया गया है और अब बीजेपी के साथ गंठबंधन में बिहार सरकार ने आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए नया आदेश जारी कर दिया है. जिससे अब जल्द ही सभी को आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा.
डेटा ऑपरेटर्स को अलग से दिए जाएंगे पैसे
बिहार में तकरीबन 8.50 करोड़ लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र है. सरकार की ओर से अब तक 3.60 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जा चुका है. अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें आयुष्मान कार्ड नहीं मिल पाया है. अब बिहार सरकार ने इसमें तेजी लाने का फैसला किया है. और इसीलिए सरकार ने एक नया आदेश जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में राशन कार्ड से जोड़ा जाएगा बिजली का मीटर, कार्ड धारकों को सीधे खाते में मिलेगी सब्सिडी
जिसके तहत आयुष्मान कार्ड बनाने वाले डेटा ऑपरेटर को हर आयुष्मान कार्ड पर 5 रुपये अलग से प्रोत्साहन राशि के तौर पर देगी. यानी अब डेटा ऑपरेटर भी आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाएंगे. जिससे बिहार के ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड मिल सकेंगे.
यह भी पढ़ें: मजदूरों को हर महीने सरकार देती है 3000 हजार रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं इस योजना का फायदा
किस तरह कर सकते हैं आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन?
आयुष्मान कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, या यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाना होगा.
वहां आपको पारिवारिक समग्र आईडी के साथ पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड या और कोई सरकारी पहचान पत्र साथ ले जाना होगा. उसके बाद वहां आपको अपनी पात्रता चेक करवानी होगी. अगर आप पात्र होंगे तो आप आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन दे सकेंगे.
यह भी पढ़ें: आभा कार्ड बनवाना कितना फायदेमंद, क्या इससे आयुष्मान कार्ड बनवाने में मिलती है मदद?