बिहार में सीधे मुख्यमंत्री से ऐसे शिकायत कर सकते हैं आप, भ्रष्ट अधिकारियों की लग जाएगी क्लास
Bihar CM Nitish Kumar Helpline Number: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ऐसे ही हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिस पर आप सीधे शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Bihar CM Nitish Kumar Helpline Number: क्या आपसे किसी काम के बदले बाबू घूस मांगता है? क्या पुलिस आपकी शिकायत नहीं दर्ज कर रही? क्या आप अपने इलाके में जलभराव की समस्या की कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी नहीं सुन रहे? अगर आप बिहार में रहते हैं और इनमें से किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर सकते हैं. इसके लिए आपको सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा, जिसके बाद सीएम खुद आपकी समस्या सुनेंगे और उसका समाधान सुनिश्चित करेंगे.
दरअसल, हर राज्य में जनता की शिकायतों को सुनने के लिए सीएम हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाता है, जिसके माध्यम से जनता सीधे अपने मुख्यमंत्री से बात कर सकती है और कोई सुझाव व अफसरों की शिकायत मुख्यमंत्री से कर सकती है. बिहार के मुख्यमंत्री ने भी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ऐसे ही हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिस पर आप सीधे शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
इन नंबर पर करना होगा कॉल
बिहार सरकार जनता की भलाई के लिए कई योजनाएं चलाती है. हालांकि, अफसरों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते ये योजनाएं सीधे जनता तक पहुंच नहीं पाती. अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेल्पलाइन नंबर 612-2223886/2224784 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करने से आपकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचेगी और तुरंत एक्शन होगा.
इन तरीकों से भी कर सकते हैं शिकायत
अगर आपको लगता है कि दिए गए नंबर पर कॉल करने के बाद भी आपकी शिकायत का समाधान नहीं हुआ है तो आप अपनी समस्या लिखकर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं. इसके लिए आपको cmbihar@nic.in पर ऑनलाइन अपनी समस्या लिखकर भेजनी होगी. इसके अलावा आप मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी सीधे सीएम से मिलकर उन्हें समस्या बता सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे शिकायत कर सकते हैं आप, नोट कर लीजिए ये नंबर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















