70 साल वालों के लिए तो बन रहा आयुष्मान कार्ड, लेकिन 69 साल के लोगों के लिए दिल्ली में क्या स्कीम?
Health Schemes For Delhi Old Peoples: दिल्ली में नई सरकार आने के बाद 70 साल के लोगों के आयुष्मान बनवाए जा रहे हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि 60-69 साल के लोगों के लिए कौन सी हेल्थ स्कीम है.

हमारे देश में केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर अलग-अलग वर्गों के लिए कई तरह की योजनाएं लाती हैं. इन योजनाओं का मकसद लोगों को आर्थिक मदद देना, सब्सिडी मुहैया कराना या फिर मुफ्त इलाज जैसी सुविधाएं देना होता है. दिल्ली में आमतौर पर 70 साल की उम्र के बाद बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का लाभ आसानी से मिल जाता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति 69 साल का है तो उसके लिए भी दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजनाएं हैं. चलिए उन योजनाओं के बारे में जानते हैं.
आयुष्मान आरोग्य मंदिर
यह केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के सहयोग से चल रही योजना का हिस्सा है. केजरीवाल सरकार में मोहल्ला क्लीनिक खोले गए थे, लेकिन दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता के आने के बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जा रहे हैं. यहां किसी भी उम्र और वर्ग के लोग फ्री इलाज करा सकते हैं.
क्या है इसकी खासियत
- इसमें हर मोहल्ले और वार्ड स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है.
- इसमें फ्री डॉक्टर परामर्श, दवाइयां और लैब टेस्ट की सुविधा होती है.
- बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए यह क्लिनिक बेहद मददगार है, क्योंकि यहां बिना लंबी कतार के इलाज मिलता है.
- यहां मानसिक स्वास्थ्य, वृद्ध देखभाल और निवारक स्वास्थ्य सेवाओं पर भी जोर दिया जाता है. इसमें वे सभी लोग इलाज करा सकते हैं, जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है.
दिल्ली आरोग्य कोष
यह दिल्ली सरकार की एक पुरानी लेकिन बेहद महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना है, जो उन मरीजों के लिए है जो गरीबी रेखा के नीचे (BPL) या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से आते हैं.
क्या है इसकी खासियत?
- यह योजना उन बीमारियों और मेडिकल प्रक्रियाओं का पूरा खर्च उठाती है, जिनका इलाज सरकारी अस्पतालों में संभव नहीं है.
- इसमें कैंसर, किडनी फेल्योर, कार्डियक सर्जरी जैसी महंगी बीमारियों का इलाज कवर किया जाता है.
- यदि किसी मरीज का इलाज दिल्ली सरकार के अस्पतालों में संभव नहीं है, तो प्राइवेट एम्पैनल्ड हॉस्पिटल्स में उसका मुफ्त इलाज कराया जाता है.
- इसमें 5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाती है.
- पात्रता के लिए दिल्ली का स्थायी निवासी प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र और पहचान पत्र देना अनिवार्य है.
इसके अलावा केजरीवाल ने साल 2024 के दौरा संजीवनी योजना चलाने की बात कही थी. कहा गया था कि इसके जरिए 60 वर्ष और उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए इलाज कराया जा सकता था, लेकिन अभी यह योजना नहीं चल रही है.
यह भी पढ़ें: हेल्थ पाॅलिसी लेने से पहले इन बातों का पर ध्यान देना जरूरी, नहीं तो हो सकती है परेशानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























