दिनभर में कितने घंटे एसी चलाना रहता है सही, जानें अपने काम की बात
AC Using Tips: क्या आपको पता है दिन में कितने घंटे ऐसी चलाना सही रहता है. जिससे आपका बिजली का बिल भी ना ज्यादा आए और आप ठंडी हवा में रह भी सके. चलिए आपको बता रहे हैं इस बारे में पूरी जानकारी.

AC Using Tips: भारत के कई राज्यों में और खासतौर पर उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों जमकर गर्मियां पड़ रही है. तेज धूप और सूरज के बढ़ते तापमान में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोगों का बिना एसी के घर में रहना काफी मुश्किल हो चुका है. लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में दिनभर एसी चला रहे हैं.
किसी के घर में दिन-रात एसी चल रहा है. तो कोई काफी सोच समझकर एसी चला रहा है. लेकिन क्या आपको पता है दिन में कितने घंटे ऐसी चलाना सही रहता है. जिससे आपका बिजली का बिल भी ना ज्यादा आए और आप ठंडी हवा में रह भी सके. चलिए आपको बता रहे हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
इतने घंटे एसी चलाना सही रहता है
कोई भी चीज हो उसका अगर आप बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. तो उसकी प्रोडक्टिविटी धीरे-धीरे कम होने का चांस रहता ही है. फिर चाहे वह एसी क्यों ना हो. जानकारों की और विशेषज्ञों की मानें तो आपको एसी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और लगातार तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. आप दिन में 8 घंटे तक ऐसी चलाते हैं. तो यह एक बेहद संतुलित ऑप्शन है. यहां आपको गर्मी से राहत भी मिलती है.
यह भी पढ़ें: इस एक गलती से खराब हो सकती है इनवर्टर की बैटरी, जानें कैसे रखना होता है ख्याल
तो इसके साथ ही आपकी एसी पर भी किसी तरह का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता. इसीलिए आप दिन भर में 8 घंटे से चलाते हैं. तो वह एक एकदम सही से लंबे समय तक काम करती रहेगी. और बिजली का बिल भी बचाएगी. आप रात को सोते वक्त एसी के लिए टाइमर भी सेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जनगणना के नाम पर आपके साथ भी हो सकती है ठगी, जानें कैसे रहें सतर्क
इस टेंपरेचर पर चलाएं एसी
अक्सर जब लोगों को बहुत गर्मी लगती है .तो वह 18 टेंपरेचर पर एसी चलने लगते हैं. लेकिन लंबे समय तक अगर आप इतने तापमान पर एसी चलते हैं. तो फिर एसी लोड ज्यादा लेगी बल्कि बिजली का बिल भी ज्यादा आएगा. एसी का सही इस्तेमाल करने के लिए आप उसे 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर चलाएं. समय-समय पर एसी की सर्विस भी करवाते रहें और उसके फिल्टर भी साफ करते रहें. इससे आपकी एसी लंबे समय तक बिना खराब हुए काम करती रहेगी.
यह भी पढ़ें: ई-आधार ऑथेंटिकेट करने में कितना लगेगा वक्त, इससे आसानी से कैसे बुक होगा ट्रेन टिकट?
Source: IOCL






















