गर्मियों में संभल कर करें एसी का इस्तेमाल, नहीं तो हो जाएगी ब्लास्ट
AC Using Tips: अगर आप भी करते हैं यह गलतियां तो फिर आपकी भी एसी हो सकती है ब्लास्ट. इसलिए इन बातों का रखें ध्यान. चलिए आपको बताते हैं इन बातों के बारे में.

AC Using Tips: भारत में इन दिनों जमकर गर्मियां पड़ रही हैं. तपते सूरज और बढ़ती गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है. गर्मी के इस प्रकोप से बचने के लिए सभी लोग अपने घरों में एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिन लोगों के पास एसी खरीदने के लिए पैसे नहीं है. वह लोग भी एसी ईएमआई पर खरीद रहे हैं.
आपको बता दें गर्मियों के मौसम में एसी का काफी देखकर इस्तेमाल करना पड़ता है. नहीं तो आपको मुश्किल हो सकती है. इस मौसम में बहुत से एसी फटने के मामले भी सामने आए हैं. इसलिए अगर आप भी करते हैं यह गलतियां तो फिर आपकी भी एसी हो सकती है ब्लास्ट. इसलिए इन बातों का रखें ध्यान. चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में.
लंबे समय तक लगातार न चलाएं एसी
गर्मियों में एसी का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है. लेकिन इस मौसम में बहुत से ऐसे केस भी आ रहे हैं जहां लोगों के घरों में लगे हुए एसी ब्लास्ट हो जाते हैं. आपको बता दें अक्सर एसी ब्लास्ट होने के केस में कंप्रेशर ओवरहीट होना एक बड़ा कारण होता है.
इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें कि आपकी एसी का कंप्रेशर ओवरहीट न हो. इसके लिए आपको एसी को लगातार बहुत देर तक नहीं चलाना चाहिए. आपको बीच-बीच कुछ घंटो के इस्तेमाल करने के बाद एसी को बंद कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: यूपी में पढ़ाई से लेकर शादी तक में सरकार देती है पैसा, इन योजनाओं का जरूर उठाएं लाभ
गैस लीकेज का रखें ध्यान
अगर आप एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना होता है कि एसी में गैस लीकेज न हो रही है. इस वजह से भी एसी ब्लास्ट हो सकती है. गैस लीक होने की वजह अगर कंप्रेश ओवरहीट हो जाता है. इस वजह से भी एसी ब्लास्ट हो सकती है.
यह भी पढ़ें: नौकरी बदल रहे हैं तो PF से जुड़ी इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगी मुसीबत
खराब वायरिंग भी है एक वजह
लोग घर बनवाते वक्त एसी लगवाते है. तो कई बार अच्छी क्वालिटी की वायरिंग नहीं हो पाती है. खराब क्वालिटी की वायरिंग की वजह से भी एसी ब्लास्ट हो सकती है. इसलिए पैसा बचाने के लिए सस्ती वायरिंग नहीं करवाएं. क्योंकि जरा से पैसे बचाने के चक्कर में आपको लेने के देने पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस योजना में योगी सरकार दे रही 18 लाख का लोन, 50% सब्सिडी भी, हो जाएंगे मालामाल
Source: IOCL























