इस योजना में योगी सरकार दे रही 18 लाख का लोन, 50% सब्सिडी भी, हो जाएंगे मालामाल
UP Loan Scheme: यूपी में सरकार 18 लाख का लोन दे रही है. जिसमें आपको 50% की सब्सिडी भी मिलेगी. चलिए आपको बताते हैं किस तरह मिलेगा लोन. क्या होगी आवेदन की प्रोसेस.

UP Loan Scheme: जनसंख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के लोगों के लिए भी काफी योजनाएं चलाती है. राज्य के अलग-अलग तबकों से आने वाले लोगों के लिए सरकार इस तरह की योजनाएं लेकर आती हैं. जो लोगों के लिए हितकारी होती है.
उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार ने प्रदेश के लोगों को रोजगार में सहायता देने के लिए भी कई योजनाएं शुरू की हैं. ऐसी ही एक योजना के तहत सरकार 18 लाख का लोन दे रही है. जिसमें 50% की सब्सिडी भी देती है. चलिए आपको बताते हैं किस लिए दिया जा रहा है लोन. कैसे कर सकते हैं इसके लिए आवेदन.
बकरी पालन के लिए मिल रहा है लोन
उत्तर प्रदेश में रहने वाला कोई भी नागरिक अगर बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाह रहा है. तो उत्तर प्रदेश उसे आर्थिक सहायता देगी. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उस व्यक्ति को सरकार की ओर से न सिर्फ लोन दिया जाएगा. आपको बता दें यूपी की योगी सरकार इसके लिए नंदिनी कृषक समृद्धि योजना और राष्ट्रीय पशुपालन मिशन जैसी योजनाएं चला रही है.
अगर आप भी बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. तो सरकार की ओर से 50% की सब्सिडी लेकर लोन हासिल कर सकते हैं. आपको बता दें आपके संख्या में बकरी पालन शुरू करना चाहते हैं. उस हिसाब से सरकार लोन की राशि तय करेगी.
यह भी पढ़ें: एक बार में वाशिंग मशीन में कितने कपड़े धोएं, 8,10 या 12...जान लीजिए तरीका
कैसे कर सकते हैं आवदेन?
आपको बता दें अगर आप 100-500 बकरी पालने का सोच रहे हैं. तो फिर आपको सरकार की ओर से 10 से 50 लाख रुपये तक लोन मिल जाएगा. अगर आप 100 बकरियों के साथ बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. तो आपको 18 लाख रुपए का खर्चा आएगा. अगर इस पर 50% के अनुदान की बात की जाए. तो वह सरकार की ओर से दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: नौकरी बदल रहे हैं तो PF से जुड़ी इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगी मुसीबत
यानी कि 10 लाख रुपए आपको सरकार की ओर से मिलेंगे. बता दें इस योजना का लाभ लेने के लिए आप उत्तर प्रदेश सरकार के विकास भवन जाकर अप्लाई कर सकते हैं. योजना में लाभ लेने के लिए आपको जरूरी दस्तावेज जमा करने पड़ेंगे. आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद ही आपको लोन की राशि दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: गर्मी में आपकी टंकी का पानी भी हो जाता है गर्म? अपनाएं ये तरीके
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















