इतने टेंपरेचर पर एसी कमरे को करेगा ठंड़ा, तो साथ ही बचाएगा बिजली
AC Using Tips: अगर आप भी एसी की वजह से घर के बढ़ते बिजली बिल से परेशान है. तो फिर इस टेंपरेचर पर चलाएं एसी. कैमरा तो होगा ठंडा ही साथ ही होगी बिजली की बचत.

AC Using Tips: भारत में गर्मियों ने दस्तक दे दी है. खास तौर पर उत्तर भारत में तो गर्मियों का प्रभाव काफी ज्यादा बढ़ रहा है. लोगों का घरों के बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो गया है. बिना एसी के घर के अंदर भी एक पल बिता पाना नामुमकिन होता जा रहा है. बहुत से लोग जिनके पास एसी खरीदने के पैसे नहीं है. वह लोग ईएमआई पर एसी खरीद रहे हैं.
ताकि इस भयंकर गर्मी से बचा जा सके. एसी का इस्तेमाल करते वक्त लोगों को एक परेशानी यह होती है कि उससे बिजली का बिल काफी बढ़कर आता है. अगर आप भी एसी की वजह से घर के बढ़ते बिजली बिल से परेशान है. तो फिर इस टेंपरेचर पर चलाएं एसी. कमरा तो होगा ठंडा ही साथ ही होगी बिजली की बचत.
इस टेंपरेचर पर एसी चलाएं तो बचेगी बिजली
भारत के सभी राज्यों में पारा अब चढ़ने लगा है. और पिछले कुछ सालों से भारत में एसी का इस्तेमाल भी बहुत हो रहा है. अब लगभग सभी घरों में एसी का इस्तेमाल होता है. लेकिन बहुत से मिडिल क्लास के लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि एसी के इस्तेमाल से उनके घर का बिजली बिल काफी बढ़कर आता है. अगर आप इसी बात से परेशान है. तो आपको बता दें आप कुछ तरीके आजमा सकते हैं. जिससे आपके घर का बिजली बिल भी काम आएगा और एसी भी कमरे को ठंडा करती रहेगी.
यह भी पढ़ें: इस योजना में सरकार रोजाना देती है 500 रुपये, जानें किन लोगों को मिलता है फायदा
दरअसल कमरे को ठंडा करने के लिए लोग 20 डिग्री तापमान तो और कई बार 18 डिग्री तापमान पर एसी चलाते हैं. आपको बता दें इस टेंपरेचर पर एसी कमरे को ठंडा तो करती है. लेकिन बिजली की खपत ज्यादा करती है. अगर आप बिजली बचाना चाहते हैं. तो आपको 24 से लेकर 26 डिग्री तक एसी चलानी चाहिए. इससे कमरा भी ठंडा बना रहता है और बिजली की खपत भी कम होती है. जिससे बिजली बिल कम आता है.
यह भी पढ़ें: कितने साल तक के लोग करवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज, जान लें क्या है लिमिट
इन बातों का भी रखें ध्यान
कई बार देखा जाता है कि लोग एसी कम तापमान पर चला रहे होते हैं. लेकिन बावजूद इसके कमरा ठंडा नहीं हो रहा होता है. तो आपको बता दें एसी के फिल्टर में गंदगी जमा होने के कारण ऐसा हो सकता है. इसलिए फिल्टर को हफ्ते में एक बार चेक कर लें और साफ कर लें. इसके अलावा आप एसी के साथ-साथ पंखे का भी इस्तेमाल करें. जिससे एसी की आपको ठंडी हवा पूरे कमरे में फैल जाएगी. जिससे आपको रूम ठंडा करने के लिए ज्यादा देर तक एसी नहीं चलाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप से भर सकते है LIC का प्रीमियम, जान लीजिए तरीका
Source: IOCL























