1 टन का एसी 8 घंटे में कितने यूनिट बिजली की करेगा खपत? जाने लें पूरा हिसाब
AC Using Tips: अगर आप एक टन की एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. और दिन में उसे 8 घंटे इस्तेमाल करते हैं. तो एसी कितनी यूनिट बिजली की करेगा खपत. चलिए आपको बताते हैं.

AC Using Tips: भारत में इन दिनों जमकर गर्मियां पड़ रही है. खासतौर पर देश के उत्तरी हिस्से के राज्यों में गर्मी ने लोगों का बुरा हाल किया है. बिना एसी के घर में एक भी पल बिता पाना काफी मुश्किल हो गया है. तपती गर्मी और जलते सूरज ने लोगों का बुरा हाल बना रखा है. इसलिए अब सभी घरों में एसी का जमकर इस्तेमाल हो रहा है. दिन रात इतनी गर्मी है कि लोग एसी को थोड़ी देर के लिए बंद करते हैं.
और फिर चालू कर लेते हैं. लेकिन एसी के इस्तेमाल से बिलजी का बिल भी बहुत आता है. क्योंकि एसी बिजली की खूप खपत करती है. मार्केट में अलग-अलग टन की एसी मौजूद हैं. अगर आप एक टन की एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. और दिन में उसे 8 घंटे इस्तेमाल करते हैं. तो एसी कितनी यूनिट बिजली की करेगा खपत. चलिए आपको बताते हैं.
8 घंटे में इतनी यूनिट बिजली होगी खर्च
अगर आप 1 टन की ऐसी इस्तेमाल करते हैं. तो 8 घंटे में वह कितनी यूनिट बिजली खपत करेगा. इस बात का पता करने के लिए आपको अलग-अलग पहलुओं के जांच करनी होगी. सबसे पहले कि आप जो एसी इस्तेमाल कर रहे हैं. वह एक नाॅन इनवर्टर है या इनवर्टर है. और उस एसी की रेटिंग कितनी है. मान लीजिए अगर आपके पास फाइव स्टार वाला 1 टन का इनवर्टर एसी है और आप उसे रोजाना 8 घंटे चलाते हैं.
यह भी पढ़ें: परिवार में मृतक का कैसे कैंसिल होता है पैन कार्ड, यहां जानिए पूरा प्रोसेस
तो आपकी हर दिन की यूनिट 5.5 यूनिट आ सकती है. यानी 30 दिन में आप 165 यूनिट खर्च कर सकते हैं. वहीं अगर आप 3 स्टार इन्वर्टर एसी चलते हैं. तो उसकी एक दिन की यूनिट 1 घंटे में 1 यूनिट के हिसाब से 8 यूनिट हो सकती है. तो वही नाॅन इनवर्टर एसी 9.6 यूनिट तक खपत कर सकती है.
यह भी पढ़ें: बिना कारण ट्रेन की चेन खींचने पर कितनी होती है सजा, जान लें रेलवे के नियम
इस बात का भी पड़ेगा असर
आपको बता दें हमने जो आपको कैलकुलेशन बताई वह सामान्य यूजेस के हिसाब से बताई. जिसमें एसी 24 से 26 डिग्री पर चलाई जाती है. वहीं अगर आप एसी को 24 डिग्री टेंपरेचर से कम पर चलाते हैं. तो फिर एसी अनुमानित तौर पर ज्यादा यूनिट बिजली खर्च कर सकती है. अगर आप बिजली का बिल बचाना चाहते हैं. तो आपको एसी को 24 या उससे ऊपर के टेंपरेचर पर चलाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: आधार में लिंक नहीं होगा मोबाइल नंबर, तो आएगी नहीं ओटीपी, जानें कैसे नंबर कर सकते हैं लिंक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























