15 अगस्त पर कार या बाइक पर तिरंगा लगाने की तो नहीं सोच रहे? जानें नियम वरना हो जाएगी जेल
15 August Flag Rules: 15 अगस्त पास है देशभक्ति का माहौल है और लोग तिरंगा लगाने की तैयारी में जुटे हैं. लेकिन गाड़ी पर झंडा लगाने से पहले नियम जानना जरूरी है. वरना मुश्किल हो सकती है.

देश की आजादी का दिन स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन मनाया जाता है. जिसके लिए बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. इस दिन पूरा देश देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ होता है. 15 अगस्त नजदीक है और हर साल की तरह इस बार भी देशभक्ति का जोश साफ नजर आने लगा है. लोग अपने घरों, ऑफिसों और गाड़ियों पर तिरंगा लगाने की तैयारी में हैं. लेकिन अगर आप भी अपनी कार या बाइक पर तिरंगा लगाने का सोच रहे हैं.
तो ज़रा ठहर जाइए देशभक्ति दिखाने का तरीका अगर नियमों के खिलाफ हुआ. तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. तिरंगे से जुड़ी कुछ खास गाइडलाइंस तय की गई हैं. जिन्हें नजरअंदाज करना कानूनन अपराध माना जाता है. बहुत से लोग भावनाओं में बहकर ये नियम तोड़ बैठते हैं. चलिए बताते हैं इन नियमों के बारे में पूरी जानकारी.
गलत तिरंगा लगाने की वजह हो सकती है 3 साल की जेल
अगर आप 15 अगस्त पर अपनी कार या बाइक पर तिरंगा लगाने की सोच रहे हैं. तो सबसे पहले इसके नियम जरूर जान लें. भारत में झंडा संहिता यानी Flag Code of India के तहत तिरंगे के इस्तेमाल को लेकर साफ दिशा-निर्देश दिए गए हैं. तिरंगा हमेशा सम्मानजनक तरीके से लगाया जाना चाहिए. और उसकी स्थिति ऐसी होनी चाहिए कि वह कभी भी ज़मीन या किसी वाहन के नीचे न झुके.
यह भी पढ़ें: क्या अभी भी आपके खाते में नहीं आई पीएम किसान योजना की किस्त? कर सकते हैं यह काम
प्लास्टिक के झंडे का इस्तेमाल करना मना है और तिरंगे को फाड़ा, गंदा या क्षतिग्रस्त हालत में नहीं रखना चाहिए. अगर आपने इन नियमों का उल्लंघन किया, तो 3 साल तक की जेल या जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं. इसलिए तिरंगा लगाने से पहले नियम जरूर समझ लें.
इन बातों का भी रखें ध्यान
तिरंगा लगाते समय सिर्फ उसकी जगह ही नहीं. कुछ और बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. झंडा हमेशा साफ और सही हालत में होना चाहिए. फटा, गंदा या हल्के रंग वाला तिरंगा लगाना गलत माना जाता है. गाड़ी से उतरते समय तिरंगे को उतारना जरूरी नहीं है. लेकिन उसका सम्मान बना रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें: पीएफ अकाउंट में इन वजहों से फंस जाता है क्लेम का पैसा, कहीं आप भी तो ये गलती नहीं करते?
झंडे को कभी भी गाड़ी के पीछे, नीचे या बोनट पर इस तरह न लगाएं कि वो लहराते-लहराते नीचे गिर जाए. इसके साथ ही, तिरंगे को किसी सजावट या विज्ञापन के रूप में इस्तेमाल करना भी नियमों के खिलाफ है. अगर आप रात के समय तिरंगा लगाए रखना चाहते हैं. तो उसके लिए सही रोशनी का इंतजाम जरूरी है.
यह भी पढ़ें: इन राज्यों में महिलाओं को फ्री मिलेगी बस, रक्षाबंधन की तैयारी कर रहीं बहनों के लिए बड़ी खबर
Source: IOCL





















