क्या अभी भी आपके खाते में नहीं आई पीएम किसान योजना की किस्त? कर सकते हैं यह काम
PM Kisan Yojana Installment: अगर खाते में किस्त नहीं आई है तो घबराएं नहीं. कुछ जरूरी स्टेप्स अपनाकर आप इस परेशानी का हल आसानी से निकाल सकते हैं. पूरी जानकारी जानें यहां.

देश में करोड़ों की संख्या में किसान रहते हैं. इनमें से बहुत से किसान आर्थिक रूप से संपन्न नहीं होते. इस तरह के गरीब जरूरतमंद किसानों को पीएम किसान योजना के तहत भारत सरकार की ओर से लाभ मिलता है. हाल ही में सरकार की ओर से किसानों के खाते में योजना की 20वीं किस्त जारी की गई है. अगर आपने भी पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर रखा है.
और फिर भी किस्त अब तक आपके खाते में नहीं आई है. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कई बार खाते में पैसे न पहुंचने की वजह कुछ सामान्य हो सकती है. अगर आपकी किस्त आपके खाते में नहीं पहुंची है. तो आप इसके लिए यह काम कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
नहीं आए खाते में किस्त के पैसे तो करें यह काम
हाल ही में वाराणसी से पीएम मोदी ने पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की है. अगर आपके खाते में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त नहीं आई है. तो आपको सबसे पहले इस बारे में चेक कर लेना चाहिए किस्त क्यों अटकी है. इसके लिए आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपने स्टेटस को चेक करें. वहां Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करके आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें और पता करें कि पेमेंट पेंडिंग है या रिजेक्ट हो गई है. अगर कोई गलती दिखे जैसे गलत बैंक डिटेल्स, आधार नंबर की गड़बड़ी या ई-केवाईसी अधूरी हो तो उसे तुरंत अपडेट करें.
यह भी पढ़ें:15 अगस्त पर जा रहे हैं लाल किला तो भूलकर भी पर्स में न रखें ये चीजें, वरना वहीं से उठा ले जाएगी पुलिस
ऐसे करवाई ई-केवाईसी
पीएम किसान योजना के अपने खाते में आपकी ई-केवाईसी पूरी नहीं है. तो इसे पूरा करने लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. होमपेज पर e-KYC का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करना होगा. फिर अपना आधार नंबर डालना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा.
यह भी पढ़ें: क्या लिव-इन में पैदा हुए बच्चे को मिलता है पिता की प्रॉपर्टी में अधिकार, क्या है कानून?
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. OTP दर्ज करते ही ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है या OTP नहीं आ रहा है. तो नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर फिंगरप्रिंट के जरिए ऑफलाइन ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड से मोबाइल नंबर नहीं है लिंक, तो तुंरत करवाएं, वरना पीएफ के पैसे नहीं निकाल पाएंगे
Source: IOCL























