Government of Punjab : कैसे Private Schools से भी कहीं बेहतर हो रहे Punjab के Government School
Government of Punjab : कैसे Private Schools से भी कहीं बेहतर हो रहे Punjab के Government School
पंजाब के CM Bhagwant Mann और Government of Punjab, पंजाब के एजुकेशन सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है. पंजाब सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले जिससे वो अपने सपनों को साकार कर सके. इसके लिए पंजाब सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों के Infrastructure में क्रांतिकारी बदलाव कर रही है. ताकि माता पिता को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए Private Schools का मुंह न देखना पड़े. पंजाब सरकार की इस पहल के चलते सरकारी स्कूल अब प्राइवेट स्कूलों से कहीं बेहतर बन रहे हैं जहां बच्चों को वर्ल्ड क्लास पढ़ाई मुहैया करवाई जा रही है. इस वीडियो में देखिए पंजाब सरकार की इस बेहतरीन पहल का ग्राउंड पर क्या असर दिख रहा है.


























