Atique Ahmed Latest News: इसी मलबे से चलता था यूपी में ख़ौफ़ का बाज़ार
पिछले 35-40 सालों से अतीक अहमद के जिस घर से उसका माफ़िया राज चल रहा था आज वहाँ सिर्फ़ ये मलबा है, जहां पैर रखने की किसी आम व्यक्ति की हिम्मत नहीं होती थी वहां इस वक्त सिर्फ़ क़ानून का पहरा है. अतीक के घर के ठीक सामने और चारो ओर इलाक़े में आरएएफ़ और पुलिस ही नज़र आ रही है. गलियों में भी भारी तादाद में पुलिसकर्मी मौजूद हैं. महिला पुलिस भी काफ़ी संख्या में मौजूद हैं. इलाक़े पर ड्रोन से नज़र रखी जा रही है. भले ही अतीक के बेटे असद के शव को सीधे कसारी मसारी क़ब्रिस्तान के जाना तय हुआ लेकिन फिर भी अतीक के घर के आस पास से पुलिस फ़ोर्स कम नहीं की गई है. ये सब देखकर यही कहा जा सकता है कि Prayagraj में एक काले युग का अंत हो रहा है. इसी अंत पर देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट


























