Bharat Jodo Yatra: Rahul Gandhi की Congress संग क्या कर रहे हैं 'Anna Andolan' वाले Yogendra Yadav?
011 में जब अन्ना हज़ारे Jan Lokpal वाला कथित आंदोलन शुरू हुआ था, तब Yogendra Yadav इसके प्रमुख चेहरों में शामिल थे. अन्ना हज़ारे की लीडरशिप में 2011 से 2013 के बीच जो भी हुआ, उसे लेकर एक्सपर्ट्स कहते हैं...कि Indian National Congress को बर्बाद करने में इनसे बड़ी भूमिका निभाई. इसी कथित आंदोलन के असर का का हवाला देकर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आज़ादी के बाद 2014 में पहली बार कांग्रेस 50 सीटों से भी नीचे चली गई. पार्टी की छवि पर ऐसा असर पर की वो अभी तक इससे उबर नहीं पाई. ऐसे में जब योगेंद्र यादव Rahul Gandhi की इस रैली में नज़र आए...तो Uncut के Tarun Krishna ने उनसे पूछे कि एक दशक पहले इसी पार्टी को बर्बाद करने वाले आंदोलन का हिस्सा रहने के बावजूद अभी वो कांग्रेस की Bharat Jodo Yatra में क्या कर रहे हैं. जवाब जानने के लिए देखें ये #DeshKaMood.


























