Malegaon case: Sadhvi Pragya के 'आतंकवाद का रंग हरा होता है' वाले बयान पर मचा भारी बवाल | Mahadangal
“आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।” इस बात पर एक टीवी बहस में जोर दिया गया। चर्चा के दौरान Malegaon Blast मामले में अदालत के फैसले का जिक्र हुआ, जिसमें सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया। अदालत ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और कोई भी धर्म हिंसा नहीं सिखाता। बहस में Mob Lynching और गौ हत्या के नाम पर हुई हत्याओं का मुद्दा भी उठा। एक वक्ता ने कहा कि निर्दोषों की हत्या से कोई धर्म खुश नहीं होता। प्रधानमंत्री द्वारा 'फर्जी गोरक्षकों' पर की गई टिप्पणी को भी याद दिलाया गया। चर्चा में आतंकवाद को लेकर मुसलमानों से सवाल पूछने और Malegaon के आरोपियों को लेकर राजनीतिक दलों के रुख पर भी तीखी बहस हुई। Mumbai में हुए 7/11 Train Blast के आरोपियों के बरी होने का भी उल्लेख किया गया। वक्ताओं ने देश के प्रति निष्ठा और देशभक्ति के नारों पर भी अपने विचार रखे।




































