BJP महिला प्रवक्ता को युवक ने दिखाई आंख..तो Chitra Tripathi ने लगाई फटकार
मां जानकी...माता सीता की धरती सीतामढ़ी से आपका स्वागत है। यहीं से करीब पांच किलोमीटर दूर पुनौरा धाम है जहां मान्यता के मुताबिक माता सीता का जन्म हुआ था। कहा जा रहा था कि जब बारिश नहीं हो रही थी तो भगवान इंद्र को खुश करने के लिए राज जनक खेत की जुताई कर रहे थे तभी उनका हल एक कलश से टकराया, उसी कलश से माता सीता निकलीं। मिथिला की राजकुमारी होने की वजह से उनका एक नाम मैथिली भी है। माता सीता की जन्मभूमि होने की वजह से सीतामढ़ी धर्मस्थली और पर्यटन का केंद्र है। पुनौरा धाम में अयोध्या की तरह भव्य मंदिर बनाने की भी तैयारी चल रही है, शिलान्यास हो चुका है। राजनीति के हिसाब से अभी इस इलाके में एनडीए का दबदबा है। सीतामढ़ी और शिवहर लोकसभा की दो सीटें हैं दोनों जेडीयू के पास हैं। यहां विधानसभा की 8 सीटें हैं जिनमें 6 एनडीए के पास और दो महागठबंधन के कब्जे में है।




































