दिल्ली मेट्रो में भजन करने लगी महिलाएं! CISF ने लगाई फटकार तो कान पकड़ मांगी माफी, देखें वीडियो
महिलाएं बिना किसी डर के पूरे मेट्रो को अपनी भक्ति से सराबोर कर देती हैं और बाकी यात्री उनके भजन सुनते हुए उनका साथ भी देने लगते हैं. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.

Trending Video: दिल्ली मेट्रो की यात्रा करने वाले यात्री अक्सर अपनी रोजमर्रा की भाग दौड़ में व्यस्त रहते हैं, लेकिन एक ऐसा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सभी को चौंका दिया. वीडियो में कुछ महिलाएं मेट्रो की सीट और फर्श पर बैठकर चुनरी ओढ़े भजन कीर्तन करती हुई दिखाई दे रही हैं. यह दृश्य तब और दिलचस्प हो जाता है जब महिलाएं बिना किसी डर के पूरे मेट्रो को अपनी भक्ति से सराबोर कर देती हैं और बाकी यात्री उनके भजन सुनते हुए उनका साथ भी देने लगते हैं. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद आप भी अपनी सिर पकड़ लेंगे.
मेट्रो में महिलाएं करने लगी भजन कीर्तन
मेट्रो में भजन कीर्तन का यह अजीबोगरीब आयोजन कई यात्रियों के लिए हैरानी की वजह बन गया. मेट्रो में इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ के बीच, अचानक भजन कीर्तन की आवाज सुनाई देने लगी, जिससे मेट्रो का माहौल पूरी तरह से बदल गया. महिलाओं का भक्ति भाव देखकर कुछ यात्री तो हर्षित हो गए, वहीं कुछ लोग चुपचाप उन्हें देख रहे थे. हालांकि, यह मंजर लंबे समय तक नहीं चल सका. जल्द ही सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं से इस अजीबोगरीब आयोजन को रोकने के लिए कहा. महिलाएं सीआईएसएफ के अधिकारियों के सामने खड़ी होती हैं और कुछ पल के लिए घबराहट के बाद कान पकड़कर माफी मांगती हैं.
View this post on Instagram
दिल्ली मेट्रो में बैन है नाचना, गाना और बजाना!
यह स्थिति तब बनी जब महिलाओं को एहसास हुआ कि वे मेट्रो के नियमों का उल्लंघन कर रही हैं, और उनके इस आयोजन से बाकी यात्रियों को असुविधा हो सकती थी. आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो में रील बनाना या किसी भी तरह की वीडियोग्राफी करना गैर कानूनी है! लेकिन बावजूद इसके कई लोग इन नियमों का उल्लंघन करते हैं. महिलाएं भजन कीर्तन के दौरान फर्श पर भी बैठी दिखाई दे रही है. जबकि मेट्रो में फर्श पर बैठने को लेकर भी सख्त हिदायतें लिखी होती हैं.
यह भी पढ़ें: जहां मैदान में बॉल उड़ती है, वहां पाकिस्तान ने बंदा उड़ा दिया! यूजर्स बोले देसी आयरन मैन
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को billu_sanda_7011 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इन्हें घर और मंदिर छोड़कर हर जगह भक्ति याद आती है. एक और यूजर ने लिखा...मेट्रो में भक्ति करने का क्या सेंस है, क्या केवल आप बहुत बड़े भक्त हैं? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पकड़कर भारी जुर्माना लगाया जाए.
यह भी पढ़ें: 'यमराज के साथ उठना-बैठना है...' नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठकर तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, वीडियो वायरल
Source: IOCL























