जानवर भी सदमे में हैं! शादी का लहंगा पहनकर चिड़ियाघर पहुंच गई महिला, वीडियो वायरल
Woman Wearing Lehenga In Zoo Viral Video: एक महिला शादी का लहंगा पहनकर चिड़ियाघर पहुंच गई है. महिला को देखकर आसपास के लोग भी काफी हैरान नजर आ रहे हैं. देखें वायरल वीडियो

Woman Wearing Lehenga In Zoo Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको बहुत सारे वीडियो वायरल होते हुए नजर आ जाते हैं. इन वीडियो में बहुत से लोग अलग-अलग तरह की हरकतें करते हुए दिखाई देते हैं. कई बार कोई जानबूझकर इस तरह की हरकत करते हैं. ताकि सोशल मीडिया पर वायरल हो सकें.
तो कई बार लोग जाने-अनजाने में ऐसे ही कोई चीज कर देते हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जहां एक महिला शादी का लहंगा पहनकर चिड़ियाघर पहुंच गई है. महिला को देखकर आसपास के लोग भी काफी हैरान नजर आ रहे हैं.
चिड़ियाघर में लहंगा पहन पहुंच गई महिला
चिड़ियाघर देखने का बहुत लोगों शौक होता है. बहुत से लोग अलग-अलग शहरों में जाकर चिड़ियाघर देखते हैं. चिड़ियाघर में बहुत चलना होता है. तो लोग नॉर्मली इस तरह के कपड़े पहन के जाते हैं. जो काफी कंफर्टेबल हो जिसमें चलने फिरने में उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े. लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में जो महिला नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: पुलिस की नौकरी और थार का भौकाल! गिरफ्तार हुई कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर के ये वीडियो हो रहे जमकर वायरल
वह चिड़ियाघर ऐसे कपड़े पहन कर गई है. जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. महिला शादी का लहंगा पहनकर चिड़ियाघर में नजर आ रही है. उसके साथ में एक शख्स भी नजर आ रहा है जो उसे चिड़ियाघर लेकर आया है. महिला के आसपास खड़े लोग भी उसे बड़ी हैरत भरी निगाह से देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
यह भी पढ़ें: स्टेज पर खड़ी दुल्हन के साथ बच्चे ने कर दी ऐसी हरकत, लोग बोले- बड़ी चिरांद औलाद है
View this post on Instagram
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shakshimakeover_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन यानी 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के बहुत से कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है "हो सकता है किसी फंक्शन से आ रहे हैं. और रास्ते में जू पड़ गया और सोचा थोड़ा घूम लें." एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है "तो क्या हुआ काम से कम बॉडी तो नहीं दिख रही फालतू की." एक और यूजर ने कमेंट किया है "आपको अधिकार नहीं है किसी का इस तरह बिना परमिशन के वीडियो बनाना."
यह भी पढ़ें: भाई पिछले जनम में तोता थे क्या? इंसानों की तरह बात करने लगा कौआ, यूजर्स बोले- 'वाकई कलयुग आ गया है'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















