रैकून को खाना डालने वाली महिला के घर सैकड़ों रैकूनों ने किया हमला, बुलानी पड़ी पुलिस
आपको बता दें कि रैकून अमेरिका में पाया जाने वाला एक मांसाहारी जानवर है, जो कुछ कुछ नेवले और चूहे जैसा दिखाई देता है. जब महिला को खतरा महसूस होने लगा तो उसने पुलिस को कॉल कर मदद की गुहार लगाई.
Trending News: जानवरों को खाना खिलाना हर किसी को पसंद है, लेकिन कई बार जानवरों को खाना खिलाना लोगों को तब बारी पड़ जाता है जब उनकी जान पर बन आती है. ताजा मामला अमेरिका का है जहां एक महिला को रैकूनों को खाना खिलाना तब भारी पड़ गया जब उसे रैकूनों ने चारों तरफ से घेर लिया और उसकी जान पर बन आई. आपको बता दें कि रैकून अमेरिका में पाया जाने वाला एक मांसाहारी जानवर है, जो कुछ कुछ नेवले और चूहे जैसा दिखाई देता है. जब महिला को खतरा महसूस होने लगा तो उसने पुलिस को कॉल कर मदद की गुहार लगाई.
महिला ने रैकून को खिलाया खाना, बदले में जान पर बन आई
वॉशिंगटन राज्य के एक छोटे से शहर पोल्सबो में पुलिस को जानवरों से जुड़ी घटनाओं के बारे में हर वक्त कॉल आते रहते हैं, लेकिन पिछले हफ्ते पहली बार एक लोकल महिला ने 911 पर फोन करके बताया कि दर्जनों खतरनाक रैकून उसकी संपत्ति पर आ गए हैं और उसे अपने घर में घुसने से रोक रहे हैं. महिला, जिसका नाम उजागर नहीं किया गया है, लगभग 35 सालों से रैकून के एक परिवार को खाना खिला रही थी, लेकिन लगभग छह सप्ताह पहले, उनकी संख्या बढ़ने लगी और यह संख्या 100 भूखे रैकूनों को पार कर गई जो महिला के घर के बाहर खाने का इंतजार कर रहे थे. खाना न मिलने पर जानवर अटैकिंग हो जाते हैं और हालात इतने खराब हो गए कि महिला अपने घर से बाहर नहीं निकल सकती थी.
यह भी पढ़ें: यहां रिश्तेदारों के कंकाल को कब्र से निकाल हड्डियों से खेलते हैं लोग, खबर पढ़ कांप जाएंगे आप
100 रैकूनों के झुंड को देख पुलिस के भी छूटे पसीने
"महिला ने कहा कि रैकून लगातार आक्रामक होते जा रहे थे, भोजन की मांग कर रहे थे, वे दिन-रात उसका पीछा करते थे - उसके घर के बाहर, दरवाजे पर खरोंचते थे. अगर वह अपनी कार रोकती, तो वे कार को घेर लेते, कार को खरोंचते, अगर वह अपने सामने के दरवाजे से अपनी कार तक जाती या बाहर जाती, तो वे उसे घेर लेते, जिसके बाद महिला ने पुलिस को कॉल लगा कर मदद मांगी. पोल्सबो में रैकून आम बात है, लेकिन जब पुलिस अधिकारी 911 पर कॉल करने के बाद महिला के घर पहुंचे, तो वे चौंक गए. उन्होंने पहले कभी एक ही जगह पर इतने सारे रैकून नहीं देखे थे, और न ही शहर में किसी ने ऐसा देखा था. ऐसा लग रहा था जैसे रैकून की दुनिया में मुफ्त बुफे की बात फैल गई हो और हर कोई इसे देखना चाहता हो.
यह भी पढ़ें: 'प्यार' के लिए इंदौर की लड़कियों ने निकाला अनोखा रास्ता वीडियो हो रहा वायरल