महिला ने बुक की उबर तो ड्राइवर निकला बॉस! फिर बताई ये काम करने की मजबूरी, वायरल हो रहा मजेदार पोस्ट
महिला ने जैसे ही उबर बुक की और ड्राइवर की जगह उसने एक वक्त पर ऑफिस में टीम के बॉस रहे शख्स को पाया. जिसके बाद वो हैरान रह गई और अब इसकी गाथा महिला ने सोशल मीडिया पर लिखी है.

फर्ज कीजिए आप कहीं जाने के लिए कैब बुक करते हैं, कैब आती है और जैसे ही आप उसमें बैठते हैं तो ड्राइवर के रूप में आपको अपने बॉस दिखते हैं. यकीनन आप भी चौंक जाएंगे. ऐसा ही कुछ हुआ बेंगलुरु की एक महिला के साथ, जब उसने अपने लिए उबर बुक की और ड्राइवर की जगह उसने एक वक्त पर ऑफिस में टीम के बॉस रहे शख्स को पाया. जिसके बाद वो हैरान रह गई और अब इसकी गाथा महिला ने सोशल मीडिया पर लिखी है जिसे लेकर अब लोग अपनी अपनी राय कायम कर रहे हैं.
महिला ने बताई पूरी कहानी
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के मुताबिक बेंगलुरु की एक महिला उस वक्त हैरान रह गई जब उसे पता चला कि उसका कैब ड्राइवर कोई और नहीं बल्कि उसके ऑफिस की टीम का एक्स बॉस है. एक वक्त पर ड्राइवर महिला की टीम को ऑफिस में लीड करता था. व्हॉट्सएप के वायरल हो रहे स्क्रीन शॉट में लिखा है....""अजीब बात हुई, तुम्हें पता है. मैंने उबर बुक किया और जिस व्यक्ति ने मुझे उठाया, वह मेरे कार्यालय में टीम लीडर था"
इसके बाद जब महिला ने अपने एक्स टीम लीडर से कैब चलाने की वजह पूछी तो उसने कहा कि वह यह काम बोरियत दूर करने और मजे के लिए करता है. इसके बाद कई लोगों ने हैरानी जताते हुए कहा कि कोई शख्स बेंगलुरु के ट्रैफिक में बोरियत कैसे दूर कर सकता है, ये थोड़ा अजीब सा लग रहा है.
Peak Bangalore moment? pic.twitter.com/9lnPOz8O1r
— purpleready (@epicnephrin_e) May 22, 2025
यह भी पढ़ें: बिहार के लाल क्या हो गया हाल... नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर रखा गमला, तो यूजर्स ने ले लिए मजे
लोगों ने जमकर किए कमेंट
सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्ट वायरल हुई लोगों में कमेंट करने की होड़ सी मच गई. एक शख्स ने बताया कि अमेरिका में एक MNC के सीईओ ने हमें घर पर दावत दी, उन्होंने बताया कि वो एक होटल के सर्वर रूम में काम कर चुके हैं. ऐसा होना हमारे भारत में आम नहीं माना जाता, लेकिन विदेशों में लोग ऐसा करते हैं. एक और यूजर ने लिखा...कोई भी मजे के लिए नहीं करता, हो सकता है पैसों की कमी की वजह से कर रहा होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या बात है, इतने भारी ट्रैफिक में कोई मजे लेने तो नहीं जाएगा, सच बोल देना चाहिए था.
यह भी पढ़ें: तलब बड़ी चीज है...कब्र में पैर लेकिन चाचा से नहीं छूट रहा दो पैग का नशा- वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















