Watch: कबूतर ने किया बैकफ्लिप, जी हां कबूतर ने! नहीं यकीन तो खुद देख लो
Viral Video: एक कबूतर तीन बार लगातार बैकफ्लिप करता है और पूरी तरह से जिमनास्ट की तरह जमीन पर वापस आ जाता है जो देखने में बेहद रोचक लगता है.

Trending Pigeon Backflips Video: बैकफ्लिप्स करते लोगों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, लेकिन ये वीडियो इन सबसे बिल्कुल अलग है. जी हां क्योंकि इस वीडियो में बैकफ्लिप्स कोई आदमी या जानवर नहीं बल्कि एक पक्षी (Bird) कर रहा है.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो (Twitter Video) में एक कबूतर को दिखाया गया है. ये सफेद कबूतर (White Pigeon) जिसके शरीर पर नीले रंग का धब्बा होता है, वह पहले अपने पंख फैलाता है और फिर एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार लगातार बैकफ्लिप करता है. 11 सेकंड की क्लिप में दिखाया गया है कि कबूतर हर बैकफ्लिप के बाद पूरी तरह से जमीन पर उतरता है बिलकुल किसी जिमनास्ट की तरह.
वीडियो देखें:
Wow🕊😍 pic.twitter.com/jpq2f4VDhJ
— Hana (@magicthings7) July 28, 2022
ये दिलचस्प वीडियो हुआ वायरल
वीडियो देखकर तो आपको यकीन हो गया होगा कि हम डींगें नहीं हांक रहे थे. एक कबूतर वाकई में बैकफ्लिप्स करता वीडियो में दिखाया गया है. कबूतर जिमनास्ट के इस वीडियो को ट्विटर पर magicthings7 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर 5.9 मिलियन से अधिक बार इस वीडियो को देखा गया है.
यूजर्स ने किया ढेरों कमेंट्स
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि, "ओह अब छोड़िए भी! आप पहले से ही उड़ रहे हैं,.अब आप बस दिखावा कर रहे हैं." एक दूसरे यूजर ने कहा कि, "जिमनास्टिक अच्छा किया." इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने इस पोस्ट पर अन्य जानवरों के कुछ इसी तरह के वीडियो (Aninal Video) भी शेयर किए हैं.
ये भी पढ़ें:
Funny Video: कुत्ते को बच्चों की तरह सोता देख छूटी यूजर्स की हंसी, देखिए ये मजेदार वीडियो
Funny Video: खुद को शीशे में देख भड़क गया घोड़ा, सोचा कौन है उधर!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























