व्हाइट हाउस के पास फिसला बच्चे का पैर, सीक्रेट सर्विस एजेंट ने तुरंत किया ये काम
White House Viral Video: एक छोटा बच्चा फिसलकर कर अमेरिकी राष्ट्रपति के घर यानी व्हाइट हाउस में घुस गया. इतने में ही सीक्रेट सर्विस एजेंट ने किया यह काम. देखें वीडियो.

White House Viral Video: अमेरिकी राष्ट्रपति का घर जिसे दुनिया भर में व्हाइट हाउस के नाम से जाना जाता है. इसकी सुरक्षा चाक चौबंद होती है. इसे दुनिया के सबसे सुरक्षित स्थानों में से गिना जाता है. कहा जाता है यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में सीक्रेट सर्विस के एजेंट लगे हुए होते हैं. जो कि अपने आप में काफी खतरनाक होते हैं.
लेकिन कई बार व्हाइट हाउस में ऐसी घुसपैठ हो जाती है. जो आप सोच भी नहीं सकते. एक छोटे से बच्चे ने अमेरिकी राष्ट्रपति के घर यानी व्हाइट हाउस में घुसा और उसका पैर फिसल गया. इतने में वहां मौजूद सीक्रेट सर्विस एजेंट ने कर दिया यह काम. सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है काफी वायरल.
व्हाइट हाउस फिसला बच्चे का पैर
व्हाइट हाउस दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह में से एक है. यहां बिना इजाजत किसी को एंट्री नहीं मिलती. पूरी जांच और सुरक्षा के बाद ही कोई व्हाइट हाउस के अंदर दाखिल हो पता है. अगर कोई व्हाइट हाउस में घुसपैठ करने की कोशिश करता है. तो सीक्रेट सर्विस के एजेंट उसे मौके पर ही ढेर कर देते हैं. लेकिन इन दिनों व्हाइट हाउस में घुसपैठ की एक वीडियो सामने आई है. दरअसल व्हाइट हाउस में बहुत सा एरिया लॉन एरिया है.
यह भी पढ़ें: मुझे अच्छे नंबरों से पास कर देना वरना..छात्रों ने पास होने के लिए आंसर शीट में लिखा कुछ ऐसा कि नहीं रुकेगी आपकी हंसी
वहां काफी बाड़ भी है. इसी बाड़ में एक घुसकर एक बच्चा व्हाइट हाऊस में दाखिल हो गया. बच्चे बाड़ से निकलने के बाद फिसल गया. बच्चे को फिसलते हुए वहां मौजूद सीक्रेट सर्विस एजेंट ने देख लिया. उसके बाद बच्चे को गोद में उठाकर सीक्रेट सर्विस एजेंट ने वहां मौजूद अधिकारी को सौंप दिया. इसके बाद बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: कोई तो रोक लो...जीजा के सामने सालियों ने किया ऐसा डांस, शर्म से पानी पानी हो गई दुल्हन- देखें वायरल वीडियो
Just after 6:30 p.m. on Wednesday, U.S. Secret Service Uniformed Division officers observed a child slip through the White House north fence. Officers quickly reunited the child with their parents without incident. https://t.co/MeEEJxvLsq
— Anthony Guglielmi (@SecretSvcSpox) March 26, 2025
सीक्रेट सर्विस ने दी जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस वीडियो को @tyler5mith नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे 7.5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को उस सीक्रेट सर्विस कम्युनिकेशंस हेड एंथनी गुग्लिल्मी ने अपने आधिकारिक अकाउंट @SecretSvcSpox से भी पोस्ट किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है "बुधवार को शाम 6:30 बजे के बाद, यू.एस. सीक्रेट सर्विस के वर्दीधारी डिवीजन के अधिकारियों ने एक बच्चे को व्हाइट हाउस की उत्तरी बाड़ से फिसलते हुए देखा. अधिकारियों ने बिना किसी घटना के बच्चे को तुरंत उसके माता-पिता से मिलवाया."
यह भी पढ़ें: पूरे कपड़े उतारकर एयरपोर्ट पर हंगामा करने लगी महिला, आग की तरह वायरल हुआ वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























