बेटी कर रही थी डांस, पिता ने गोद में उठा लिया! गले मिल सिसक सिसक कर रोने लगी होने वाली दुल्हन- वीडियो वायरल
अचानक उसके पिता भी स्टेज पर आकर उसके साथ कदम मिलाने लगते हैं. दोनों का ये डांस जितना प्यारा लगता है, उतना ही मार्मिक भी हो जाता है. वीडियो देखकर आप भी अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे.

Trending Video: सोशल मीडिया की दुनिया में रोज कोई न कोई वीडियो सनसनी मचाता है, लेकिन कुछ वीडियो दिल को सीधा छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाप-बेटी का रिश्ता, उनका दर्द और उनका प्यार हर किसी को भावुक कर रहा है. वीडियो किसी शादी समारोह का है जहां हल्दी की रस्म के दौरान बेटी डांस कर रही होती है. अचानक उसके पिता भी स्टेज पर आकर उसके साथ कदम मिलाने लगते हैं. दोनों का ये डांस जितना प्यारा लगता है, उतना ही मार्मिक भी हो जाता है. वीडियो देखकर आप भी अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे.
बेटी को गोद में लिए पिता ने किए डांस, नम हो गई सबकी आखें
वीडियो में दिखता है कि डांस करते-करते बेटी अपने पिता को देख भावनाओं में बह जाती है और फूट-फूटकर रोने लगती है. पिता भी इस पल को रोक नहीं पाते और अपनी लाडली को उसी मासूमियत से गोद में उठा लेते हैं जैसे बचपन में उठाया करते थे. ये नजारा वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम कर देता है. इस वीडियो ने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया है और इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि ये वीडियो हल्दी फंक्शन का है. इसमें साफ दिखाई देता है कि लड़की की हल्दी की रस्म चल रही है. दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच वो डांस करती नजर आती है. तभी उसके पिता भी मुस्कुराते हुए उसके साथ डांस करने आ जाते हैं. बाप-बेटी की इस जुगलबंदी को देखकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
यूजर्स ने की पिता की तारीफ
वीडियो को flix.indian नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बेटी कितनी भी बड़ी हो जाए, बाप के लिए बच्ची ही रहती है. एक और यूजर ने लिखा...ये मेरा भी सपना है जो इस बेटी ने जिया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हर लड़की इतनी किस्मत वाली नहीं होती.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















