Video: सावधानी हटी दुर्घटना घटी! महिला ने मॉल में फोन चलाते हुए एस्केलेटर पर रखा पैर, फिर जो हुआ...
Trending Video: स्मार्टफोन की आदी एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो एक शॉपिंग मॉल का है जहां एक महिला अपने स्मार्टफोन में पूरी तरह तल्लीन है.

Viral Video: आज के समय में लोग स्मार्ट गैजेट्स, जैसे स्मार्टफोन और अन्य तकनीकी उपकरणों के उपयोग पर निर्भर हो गए हैं. हालांकि, कुछ लोग इन गैजेट्स का अत्यधिक उपयोग लत की हद तक कर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन की आदी एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो एक शॉपिंग मॉल का है जहां एक महिला अपने स्मार्टफोन में पूरी तरह तल्लीन है. वह अपने फोन पर इतना केंद्रित है कि वह एस्केलेटर पर चलती है, यह सोच कर कि यह चालू है. हालांकि, एस्केलेटर वास्तव में काम नहीं कर रहा होता है और लोग उसके पास से गुजर जाते हैं. महिला इस स्थिति से बेखबर रहती है और अपने स्मार्टफोन का उपयोग जारी रखती है.
वीडियो देख हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @LADbible नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसके 14 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "उन्हें नहीं पता था कि एस्केलेटर बंद हो गया है." इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज और लाइक्स मिले हैं. लोग इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
View this post on Instagram
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
नेटिज़न्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "यह वीडियो कुछ ही सेकंड में स्मार्टफ़ोन युग को पूरी तरह से प्रस्तुत करता है." एक अन्य यूजर ने बताया, "यह और भी बुरा है कि किसी ने भी उसे सूचित करने की जहमत नहीं उठाई; उन्होंने जानबूझकर उसे वहीं खड़े रहने दिया." फिर भी एक अन्य यूजर ने मजाकिया टिप्पणी की और कहा, "एस्कलेटर को पता ही नहीं चलता कि व्यक्ति छूट गया है," और एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा, "अब वह उसी फोन पर अपना यह वीडियो देखने जा रही है. मजेदार है."
ये भी पढ़ें-
Viral Video: 50 किलो और 7 फिट की मछली को पका कर खा गया ये शख्स, भड़के लोग बोले- 'कोई इसे...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















