Video: एक सेकंड की कीमत! गाड़ी से बाल-बाल कुचलने से बचा बाइक सवार, वीडियो वायरल
Viral Video: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के उमरखली गांव में कचरा वाहन अनियंत्रित होकर खाद-बीज की दुकान से टकरा गया. हादसे में चालक को मामूली चोट आई, जबकि दुकान पर मौजूद बुजुर्ग और युवक बाल-बाल बच गए.

MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गोगावा ब्लॉक के उमरखली गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां सड़क पर अचानक अनियंत्रित हुआ एक कचरा वाहन सीधे सड़क किनारे बनी खाद-बीज की दुकान से जा टकराया. गनीमत यह रही कि इस दौरान दुकान पर और आसपास मौजूद लोग सुरक्षित बच गए, वरना घटना गंभीर रूप ले सकती थी.
तेज धमाके की आवाज सुनकर मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब दुकान से खाद-बीज का सामान लेकर एक बुजुर्ग और एक युवक बाइक से खेत की ओर जा रहे थे. तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार से आया कचरा वाहन अनियंत्रित होकर सीधे दुकान में घुस गया. तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर हड़कंप मच गया. आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों की स्थिति देखने लगे. सौभाग्य से बाइक सवार बुजुर्ग और युवक बाल-बाल बच गए.
View this post on Instagram
इस टक्कर में कचरा वाहन चालक को मामूली चोट आई, जिसे ग्रामीणों ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिलवाया. घटना में दुकान का सामान बिखर गया और दुकान के बाहर रखा कुछ सामान क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे का पूरा वीडियो पास ही मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने शुरु की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही बरूड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.वाहन चालक ने बताया कि अचानक वाहन का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके कारण वह नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे दुकान से जा टकराई.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव की सड़कों पर बड़े वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है और कई बार ऐसे हादसे होते रहते हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव की मुख्य सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं ताकि वाहन नियंत्रित गति से चल सकें.
Source: IOCL





















