Video: जिंदगी खेल नहीं है! ट्रेन पर सबवे सर्फिंग कर रही दो नाबालिग लड़कियों की मौत, सामने आया वीडियो
Viral Video: अमेरिका के न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में दो लड़कियों की सबवे ट्रेन पर स्टंट करते समय मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लड़कियां सबवे सर्फिंग कर रही थीं. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

America News: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि ब्रुकलिन के विलियम्सबर्ग इलाके में चार लड़कियां देर रात सबवे ट्रेन (मेट्रो) पर खतरनाक स्टंट, यानी सबवे सर्फिंग कर रही थीं. जिसके बाद दो लड़कियों की मौत हो गई है. यह हादसा करीब 3:10 बजे हुआ.
13 से 15 साल के बीच थी दोनों की उम्र
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों को बेहोशी की हालत में पाया गया. मेडिकल टीम ने जांच की तो पता चला कि दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. अधिकारियों का कहना है कि दोनों की उम्र लगभग 13 से 15 साल के बीच थी. यह भी बताया गया कि लड़कियां ट्रेन के ऊपर चढ़कर सफर कर रही थीं, जिसे सबवे सर्फिंग कहा जाता है. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वे ट्रेन से नीचे गिर गईं.
NEW: Two teen girls found dead at Brooklyn subway station after subway surfing early Saturday morning
— Unlimited L's (@unlimited_ls) October 6, 2025
Two girls, believed to be between 13 and 15 years old, were found unconscious at the Marcy Ave/Broadway subway station in Williamsburg around 3;10 a.m
They were pronounced dead… pic.twitter.com/LfqJJHvuTm
पुलिस ने बताया कि इस साल न्यूयॉर्क में अब तक तीन लोगों की मौत सबवे सर्फिंग के कारण हो चुकी है. वहीं, 114 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है जो इस खतरनाक ट्रेंड में शामिल थे. इसके बावजूद कुछ युवा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
लोगों ने भी इस घटना पर दुख जताया और कहा कि सोशल मीडिया के वायरल होने के जुनून ने आज के बच्चों को बहुत खतरनाक रास्ते पर डाल दिया है. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) ने कहा है कि वे इस पर सख्त निगरानी रख रहे हैं और जागरूकता अभियान भी चलाएंगे ताकि युवा इस तरह की लापरवाही न करें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























