Video: छा गए प्रोफेसर साहब! कॉलेज में किया ऐसा ब्रेक डांस, लोगों ने मारी सीटी, देखती रह गई दुनिया
Bengaluru Viral Video: कर्नाटक के बेंगलुरु के GAT कॉलेज के प्रोफेसर पुष्पा राज का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने बॉलीवुड गाने मुकाबला पर जबरदस्त डांस किया. देखें वायरल वीडियो.

Karnataka News: कर्नाटक के बेंगलुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्लोबल एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी (GAT) के प्रोफेसर पुष्पा राज अपने डांस मूव्स से लोगों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था और देखते ही देखते लाखों व्यूज़ और लाइक्स हासिल कर चुका है.
डांस देख छात्र-छात्राओं ने बजाई तालियां
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रोफेसर पुष्पा राज बॉलीवुड के मशहूर गाने मुकाबला पर बेहद शानदार अंदाज में थिरक रहे हैं. उनकी ऊर्जा और कॉन्फिडेंस को देखकर छात्र-छात्राएं तालियां बजाते और उन्हें चीयर करते दिखाई दे रहे हैं. लोग उनकी लय और स्टेप्स देखकर हैरान रह गए क्योंकि वह किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं लगे.
@professor_pushparaj from Bengaluru’s Global Academy of Technology stole the spotlight with his flawless dance to Prabhu Deva’s classic hit "Muqabala." His smooth moves and cool composure, even after losing a shoe mid-performance, left students and social media in awe.
— The Logical Indian (@LogicalIndians) September 3, 2025
👉Natural… pic.twitter.com/WsKkNCwU6Q
इस डांस के दौरान एक मजेदार वाकया भी हुआ. जब वह जोश में डांस कर रहे थे, तभी उनका एक जूता उड़कर दूर चला गया. लेकिन उन्होंने बिल्कुल भी घबराहट नहीं दिखाई. बड़ी ही सहजता से उन्होंने दूसरा जूता भी उतार दिया और बिना रुके डांस जारी रखा. इस अंदाज ने दर्शकों का दिल और भी ज्यादा जीत लिया. यह बात साबित करती है कि असली कलाकार वही है जो किसी भी हालात में अपना प्रदर्शन पूरा कर सके.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वीडियो देखने वाले लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें रियल स्टार बता रहा है तो कोई कह रहा है कि प्रोफेसर साहब ने पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन का भी शानदार उदाहरण पेश किया है. छात्रों के बीच भी यह वीडियो खूब चर्चा में है और कई लोग इसे प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं.
प्रोफेसर पुष्पा राज का यह डांस न सिर्फ मनोरंजन का जरिया बना बल्कि यह संदेश भी दिया कि उम्र या पेशा कभी भी टैलेंट और जुनून के बीच बाधा नहीं बन सकता. उनकी यह एनर्जी और आत्मविश्वास आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिसाल है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















