VVideo: कुत्ते से बचकर भागा तो बुरी तरह ट्रक से टकराया, हादसे का दर्दनाक वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सड़क किनारे बैठे कुत्ते ने एक युवक पर अचानक हमला कर दिया. खुद को बचाने के लिए युवक सड़क की ओर भागा और सामने से आते ट्रक से टकरा गया. देखें वायरल वीडियो.

Dog Attacked Young Man: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक कुत्ता शांति से बैठा हुआ था. तभी वहां से गुजर रहे एक युवक पर उसने अचानक हमला कर दिया. युवक घबराकर खुद को बचाने के लिए भागा और सीधा सड़क की ओर दौड़ पड़ा.
ट्रक से टकराया युवक
इसी दौरान सामने से एक ट्रक आ रहा था और युवक तेजी में उसी से टकरा गया. गनीमत यह रही कि ट्रक चालक ने फौरन ब्रेक लगाया और कुछ दूरी पर गाड़ी रोक दी. हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद एक शख्स युवक की मदद के लिए दौड़ा और उसे संभाला. वीडियो देखकर साफ लगता है कि युवक डर के कारण भागते हुए ट्रक से टकरा गया था.
यहां किस की गलती है - डॉग लवर चाहे कुछ भी कहें लेकिन समस्या तो है !!🤐
— itz__daniyal80 (@itz__daniyal80) September 7, 2025
अच्छी बात ये लगी कि ट्रक वाला आगे रुका!🤍 pic.twitter.com/JIlcUEfTr5
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
फिलहाल, इस वीडियो के बारे में यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह किस शहर या इलाके का है. लेकिन यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जबकि कुछ लोग मानते हैं कि शायद कुत्ता अचानक डर गया होगा, इसलिए उसने युवक पर हमला किया.
सोशल मीडिया पर लोग यह भी अपील कर रहे हैं कि नगर निगम को ऐसे मामलों पर ध्यान देना चाहिए और आवारा कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. साथ ही, आम लोगों को भी सड़क पर चलते समय सतर्क रहने की जरूरत है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















