Video: 20 फीट ऊंचे मोनोरेल के ट्रैक पर चढ़ गया बच्चा, सबकी हो गई हवा खराब! फिर देखिए क्या हुआ
Viral Video: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के हर्षीपार्क से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक बच्चा ऊंचाई पर बने मोनोरेल ट्रैक पर चलता दिखा. तुरंत रेस्क्यू टीम पहुंची और बच्चे को सुरक्षित नीचे उतार लिया.

America News: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य स्थित मशहूर मनोरंजन स्थल हर्षीपार्क से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा ऊंचाई पर बने मोनोरेल ट्रैक पर चल रहा है. यह दृश्य इतना खतरनाक था कि देखने वालों की सांसें थम गईं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वीडियो में साफ दिखता है कि बच्चा 20 फीट ऊंचे मोनोरेल ट्रैक पर बिना किसी डर के आगे बढ़ रहा था. लेकिन यह ट्रैक काफी ऊंचाई पर बना है और उसके किनारों पर सुरक्षा के लिए जाली नहीं थी. आसपास मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत मदद के लिए चिल्लाने लगे. पार्क के कर्मचारियों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे को सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया.
A bystander saved a boy who was walking along a monorail track at Hershey Park. He was later reunited with his parents unharmed pic.twitter.com/RHBiusjdyK
— FearBuck (@FearedBuck) August 31, 2025
रेस्क्यू टीम ने बड़ी सावधानी से बच्चे को पकड़कर नीचे लाने का काम किया. कुछ कर्मचारी ऊपर चढ़े तो कुछ नीचे सुरक्षा में तैनात हो गए. आखिरकार, सभी की मेहनत रंग लाई और बच्चे को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. इस पूरी घटना को किसी ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग राहत की सांस ले रहे हैं कि बड़ा हादसा टल गया.
घटना की जांच की शुरु
लोग सोशल मीडिया पर पार्क प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर कैसे हो सकती है कि कोई बच्चा आसानी से मोनोरेल ट्रैक तक पहुंच जाए. वहीं कुछ लोग इस घटना को बच्चों पर लगातार नजर रखने और सावधानी बरतने की सीख भी मान रहे हैं.
हर्षीपार्क प्रबंधन ने बयान जारी कर बताया कि बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया है और वह पूरी तरह ठीक है. साथ ही यह भी कहा गया कि घटना की जांच की जा रही है और भविष्य में सुरक्षा इंतजाम और पुख्ता किए जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















