होटल में भी हुआ AI का कब्जा, लड़की नहीं अब वर्चुअल रिशेप्सनिस्ट कर रही लोगों से बात
बेंगलुरु के इस हैरान कर देने वाले पल को दिल्ली की एक टेक सीईओ ने अपने कैमरे में कैद किया. महिला सीईओ बेंगलुरु के इस होटल में ठहरने के लिए चेक इन करने आई थी.
Trending Post: दुनिया में आजकल सब कुछ वर्चुअल और एआई की मदद से हो रहा है. हर कोई अपने स्टार्टअप और बिजनेस आइडिया से लेकर घरों तक में एआई की दखल चाहता है. हाल ही में सोशल मीडिया और लिंकडिन पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यहां पर एक होटल के रिसेप्शन को दिखाया गया है, जिसमें एक कंप्यूटर की मदद से वर्चुअल रिसेप्शनिस्ट बैठाई गई है. बेंगलुरु के इस हैरान कर देने वाले पल को दिल्ली की एक टेक सीईओ ने अपने कैमरे में कैद किया. महिला सीईओ बेंगलुरु के इस होटल में ठहरने के लिए चेक इन करने आईं थीं.
रिसेप्शन पर नजर आई वर्चुअल रिसेप्शनिस्ट
पोस्ट को शेयर करते हुए महिला ने लिखा..." बेंगलुरु का एक सबसे बेहतरीन पल- एक वर्चुअल रिसेप्शनिस्ट. एक बार जब मैंने चेक इन किया, तो मुझे एहसास हुआ कि होटल में 2 सिक्योरिटी गार्ड और 1-2 टेक्निशियनों को छोड़कर कोई भी कर्मचारी नहीं था. सब कुछ उनके हेड ऑफिस में बैठे लोग वर्चुअल तरीके से संभाल रहे थे. आपको यह सब भारत में कहीं नहीं देखने को मिलेगा सिवाए सिलिकॉन वैली के. महिला सीईओ ने जब वर्चुअल रिसेप्शनिस्ट को देखा तो वो हैरान रह गई. इसके बाद उन्होंने इसकी तस्वीर ली और तुरंत लिंक्डिन पर इसे शेयर कर दिया.
यह भी पढ़ें: स्वाद के साथ सेहत भी! शख्स ने बासी रोटी से बना डाली स्वादिष्ट मैगी, वीडियो देख मुंह मे आ जाएगा पानी
कोविड के दौरान हुआ था ट्रायल
आपको बता दें कि वर्चुअल रिसेप्शन की यह सुविधा 2020 में कोविड के दौरान शुरू की गई थी. हाल ही में होटल चेन ने इस तरह की सुविधाओं को शुरू किया है, जिसमें बेंगलुरु का यह 16 कमरों वाला होटल भी शामिल है. हालांकि कुछ एआई और वर्चुअल रिसेप्शन के किस्से आपने कई बार यूएस के भी सुने होंगे, कथित तौर पर यूएस के ज्यादातर टेक पार्क के होटल्स में यह सुविधा मौजूद है. भारत में कोविड के बाद भी इस तरह के एक्सपेरिमेंट लोगों को सोशल मीडिया पर चर्चा करने के लिए विषय दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खिड़की से झांकते हुए दुल्हन ने अपने दूल्हे को किया ऐसा इशारा, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप
हर चीज बेंगलुरु की उपज नहीं है, बोले यूजर्स
पोस्ट को Ananya Narang नाम के लिंकडिन अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोगो ने देखा है. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हर चीज को बेंगलुरु से जोड़कर देखना बंद कर दें, यह कोई बेंगलुरु की उपज नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...काम करने का असली मजा ऑफिस में ही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये हो रहा है महिला सशक्तिकरण.
यह भी पढ़ें: चालान काटने के लिए पुलिस ने रोकी लेम्बोर्गिनी, कुछ नहीं मिला तो कार के साथ किया शो ऑफ, देखें वीडियो