एलन मस्क का 13 साल पुराना वीडियो वायरल, बताया- क्यों इतनी महंगी होती हैं टेस्ला की गाड़ियां
दुनिया में दूसरे धनी व्यक्ति और टेस्ला, स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क, जिन्होंने अब तक अपने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनका इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो कि दिसम्बर 2008 में सिलिकॉन वैली का है. इस वीडियो में ऐलोन बता रहे हैं कि किस तरीके से असफलताएं उनके सामने आयी थी.

13 साल पुराने एक वीडियो में एलोन मस्क बता रहे हैं कि 2008 उनके लिए बहुत ही बेकार साल था. टेस्ला की गाड़ियां महंगी थी और टेस्ला अपना पैसा खो रही थी. लेकिन 13 साल पहले के इस वीडियो में उनकी बातों से समझ आता है कि उन्हें उस समय आत्मविश्वास था कि एक दिन उनकी कंपनी अच्छी गाड़ियों के लिए जानी जाएगी, जो आज जानी भी जा रही है.
वीडियो में एलोन मस्क बता रहे हैं कि जो भी टेस्ला की गाड़ी खरीदता है, तो उनका वो पैसा हम सस्ती, छोटी गाङ़ी बनाने में लगाते हैं. एक आलोचना के जवाब में एलोन मस्क ये कहते हुए दिख रहे है कि कुछ लोग कहते हैं कि “टेस्ला की इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां पैसे वाले लोगों के लिए खिलौने की तरह काम आती है, इससे पर्यावरण को कोई फायदा होने नहीं होता है.” इस पर मैं कहना चाहता हूं कि कोई भी नई तकनीक आने में थोड़ा समय लेती है.
.@elonmusk discussing electric vehicles in 2008 as tesla was nearly out of cash. pic.twitter.com/q41Tw9bfx9
— Tesla Owners Of Silicon Valley (@teslaownersSV) February 22, 2021
इस वीडियो को ट्विटर पर 22 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है. इसे हजारों लाइक और रिट्वीट मिले हैं. इस वीडियो पर एक ने कमेंट करते हुए बताया कि मुझे अपने रेस्टोरेंट्स को चलाए रखने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जब आपके पास अच्छा दृष्टिकोण और उम्मीद होती है तो आप उसे बंद नहीं होने देते हैं, आपके इस वीडियो ने मुझे काफी प्रेरित किया है.
बता दें टेस्ला भारत में भी जल्द ही अपनी सबसे सस्ती कार मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है. इस कार की कीमत भारत में करीब 60 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
इसे भी पढ़ेंः
बाहुबली अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर की गिरफ्तारी तय, SC ने ठुकराई अग्रिम जमानत याचिका| Uncut
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























