Viral: माउंट बाटूर पर टूरिस्ट कपल ने शूट किया ऐसा वीडियो कि अब हो सकती है जेल
इंडोनेशिया में बने पवित्र पहाड़ माउंट बाटूर पर कुछ महीने पहले टूरिस्ट कपल ने एक वीडियो शूट किया था, जो वायरल हो गया है और अब वहां हंगामा मच गया है. वहीं इंडोनेशिया की पुलिस आरोपी कपल की तलाश में जुट गई है.

इंडोनेशिया से एक वीडियो वायरल होने के बाद रूस की वेरोनिका त्रोशीना अपने पार्टनर मिखाएल मोरोजोव के साथ मुश्किलों में फंस गई हैं. दरअसल वेरोनिका ने अपने पार्टनर के साथ बाली में बने माउंट बाटूर पर वीडियो शूट किया था. जिसके बाद जब से वीडियो वायरल हुआ तो इंडोनेशिया में हंगामा मच गया. अब पुलिस हर जगह इस कपल को तलाश कर रही है. 22 साल की वेरोनिका वैसे अपने पार्टनर के साथ रूस के रायबिंस्क में रहती हैं, लेकिन कुछ महीने पहले वो बाली गई थी जहां पर माउंट बाटूर बना हुआ है. ये कोई मामूली पहाड़ नहीं है बल्कि एक पवित्र पहाड़ के रूप में जाना जाता है और यहां पर पुरा बाटूर नाम का प्रसिद्ध मंदिर भी है जिसके दर्शन के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं.
वेरोनिका ने इस पहाड़ पर अपने पार्टनर के साथ वीडियो बनाया और फिर अपने ट्विटर अकाउंट से उसे प्रमोट भी किया. वहीं जब ये वीडियो वायरल हुआ और लोगों को पता लगा कि पवित्र पहाड़ पर ऐसी वीडियो बनाई गई है तो लोगों ने इसका विरोध किया. फिलहाल इंडोनेशिया की पुलिस हर जगह इस कपल की तलाश में जुटी हुई है.
कपल को होगी जेल
जानकारी के मुताबिक अगर ये कपल पुलिस की गिरफ्त में आ गया तो इसे धार्मिक भावनाओं को नुकसान पहुंचाने के चलते दो साल और आठ महीने की जेल की सजा होगी. वहीं वेरोनिका इस वीडियो के वायरल होने से पहले अक्सर अपने प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती थीं.
कपल की तलाश में जुटी पुलिस
दरअसल वेरोनिका ने ज्यादातर सभी सोशल साइट पर अपना अकाउंट बना रखा है, जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर, टिक टॉक यहां पर वो अपने वीडियो प्रमोट करती हैं और अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें भी शेयर करती हैं. वहीं पुलिस अभी भी ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये कपल बाली में है या वापस जा चुका है.
इसे भी पढ़ें
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने शेयर की शादी की पहली तस्वीर, पति से कहा- Your Life, My Rules
बॉलीवुड में रिया चक्रवर्ती को नहीं मिल रहा काम, एक्ट्रेस ने फिल्मों के लिए हैदराबाद का रुख किया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























