ये हैं गांव की मॉडर्न चाची! आंसू न आए इसलिए लगाया प्याज काटने का तगड़ा जुगाड़, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हंस भी पड़ेंगे और वाह भी कहेंगे. वीडियो में एक गांव की तेज-तर्रार चाची नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गांव की चाची ने ऐसी धूम मचा दी है कि लोग कह रहे हैं– "इनसे तो इंजीनियरिंग कॉलेजों को सलाह लेनी चाहिए!" वजह? प्याज काटते वक्त आंखों से आंसू न आए, इसके लिए चाची ने जो तरकीब अपनाई, वो अब वायरल हो चुकी है. हर कोई चाची के इस इनोवेशन की तारीफ करते नहीं थक रहा, लेकिन मजेदार बात ये है कि आखिर चाची ने किया क्या… ये अब सबसे बड़ा सवाल बन चुका है! वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर यूजर्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
प्याज काटने का धांसू जुगाड़ हो रहा वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हंस भी पड़ेंगे और वाह भी कहेंगे. वीडियो में एक गांव की तेज-तर्रार चाची नजर आ रही हैं, जो अपने आंगन की खुली रसोई में बैठकर प्याज काट रही हैं. अब प्याज काटते वक्त आंसू आना एक आम परेशानी है, लेकिन चाची ने इससे बचने का जो तरीका निकाला है, वो किसी वैज्ञानिक खोज से कम नहीं है. चाची ने अपने सिर पर पल्लू डाल रखा है, लेकिन सिर्फ ओढ़ने के लिए नहीं, उसने अपनी आंखों पर बड़ी सावधानी से एक चौड़ी पट्टी वाली टेप चिपका रखी है जो उसके पूरे माथे और आंखों को पूरी तरह ढक लेती है. मजेदार बात ये है कि वही टेप चाची के पल्लू को भी चिपका देता है, जिससे उसका जुगाड़ सिस्टम और भी फुल-प्रूफ हो जाता है.
प्याज़ काटने की ये तकनीक देश से बाहर नहीं जानी चाहिए.. 🤣🤣 pic.twitter.com/JxSsxlwskW
— BITTU SHARMA 4.O (@HinduHunDilse) May 17, 2025
यह भी पढ़ें: बेटे ने मदर्स डे निबंध लिख खोली अपनी मां की पोल..फिर हुई ऐसी कुटाई कि मर गया अंदर का सुलेमानी कीड़ा
यूजर्स भी ले रहे जमकर मजे
इस देसी तकनीक को देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. कोई कह रहा है.. "NASA वालों को भी चाची से सीखना चाहिए", तो कोई लिख रहा है..."यह है भारत की असली ब्रेनपावर." वीडियो में चाची बड़ी सहजता से प्याज काटती नजर आ रही हैं, बिना एक भी आंसू टपकाए. उनके चेहरे पर एक संतुष्टि भरी मुस्कान है, मानो वो कह रही हों.."अब काटो जितना काटना है." इतना ही नहीं, वीडियो में बैकग्राउंड में गांव की रसोई की हलचल, देसी ठाठ और चाची की आत्मविश्वास भरी बॉडी लैंग्वेज पूरे माहौल को और मजेदार बना देते हैं.
यह भी पढ़ें: लोगों का नाच देखकर सांड को आ गया गुस्सा, फिर टेंट में घुसकर बना दिया भूत
Source: IOCL






















