Video: शख्स ने कुत्ते को बुरी तरह लाठी से पीटा, फिर लोगों ने युवक को कुत्ते की तरह पीटा, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक आदमी सड़क के आवारा कुत्ते पर लाठी से हमला कर रहा है, ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. देखें वीडियो.

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. वीडियो में देखा गया है कि एक आदमी ने सड़क के आवारा कुत्ते पर लाठी से हमला किया और उसे जमकर पीटा, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो हैरान कर देने वाला है. लोगों ने उस आदमी को ऐसा सबक सिखाया कि वो कभी नहीं भूलेगा, जो उसके साथ हुआ. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने युवक पर बहुत गुस्सा जताया है.
काफी सारे लोग मिलकर युवक पर हमला करने लगे
हालांकि, ये हादसा कहां हुआ इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वायरल वीडियो में देखा गया कि एक आदमी सड़क के कुत्ते पर लाठी से हमला कर रहा है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई, जिसे देखने के बाद कई लोग उस आदमी से मिले और उसे पीटने लगे.
(Action-Reaction Kinda Kalesh) A Guy attacks on Street Dog with Stick, Got thrashed by a Group later
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 4, 2025
https://t.co/1WQyuBNE5E
पहले तो वीडियो में देखा गया कि कई लोग उस आदमी से पहले बातचीत करते हैं और ये बातचीत अचानक से हाथापाई में बदल जाती है. काफी सारे लोग मिलकर उस युवक पर हमला करने लगते हैं और उसे बहुत बुरी तरह पीटने लगते है. हमला करने में कई महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि कुछ लोग इसे अपने फोन पर रिकॉर्ड करने लगते हैं.
घटना में समुदाय के लोगों ने हिंसा का जवाब हिंसा से दिया
इस वीडियो को देखने के बाद यह लगता है कि लोग कैसे सड़क के कुत्तों के प्रति क्रूरता को गंभीरता से लेते हैं और कभी-कभी खुद ही न्याय करने की कोशिश करते हैं. यह भारत में सड़क के कुत्तों के हमलों और समुदाय की सुरक्षा के बारे में चिंताओं को भी दर्शाता है. वीडियो को देखने के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई है.
इस घटना में समुदाय के लोगों ने हिंसा का जवाब हिंसा से दिया, जो कि कानून के खिलाफ है. हालांकि, उनकी भावनाओं को समझा जा सकता है, क्योंकि वे कुत्ते की रक्षा करना चाहते थे. लेकिन क्या यह तरीका सही था? वे पुलिस को भी सूचना दे सकते थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























