Video: स्कूल नहीं वॉटर पार्क! छुट्टी हुई तो जमा पानी में मस्ती करने लगे बच्चे, याद आए बचपन के दिन
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के बच्चे पानी से भरे मैदान में खेलते हुए नजर आए. वीडियो को देखने के बाद आपको आपका बचपन याद आ जाएगा. देखें वीडियो.

Social Media Viral Video: आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में जहां बच्चों को अक्सर किताबों, स्क्रीन और अनुशासन के बीच बंधा देखा जाता है, वहां एक वीडियो सामने आया है जो हमें बचपन की मासूमियत और खुशी की याद दिलाता है. यह वीडियो स्कूल के मासूम बच्चों को पानी में खेलते हुए दिखाता है, जहां वे बेफिक्र होकर अपना बचपन जी रहे हैं. आइए, इस वीडियो के बारे में विस्तार से जानते हैं.
वीडियो में बच्चों को पानी के साथ खेलते देखा गया
हालांकि ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीडियो में एक स्कूल का मैदान दिखाई देता है, जो बारिश के बार पानी से भरा हुआ है. मैदान में बड़ी संख्या में बच्चे, जो स्कूल के कपड़ों में हैं. इस पानी भरे मैदान में खेल रहे हैं. ये दृश्य स्कूल की छुट्टी होने के बाद का है. कुछ बच्चे छलांग लगा रहे हैं तो कुछ पानी में पैर मार रहे हैं और कुछ एक-दूसरे के साथ मस्ती कर रहे हैं. ये सब करते हुए उनके चेहरे पर खुशी और मासूमियत साफ नजर आ रही है. वीडियो के फ्रेम्स में समय-समय पर बच्चों की अलग- अलग हरकतें कैप्चर की गई है.
Finally seeing some happy kids being kids
— Woke Eminent (@WokePandemic) August 21, 2025
What a rare sight :)
Let childhood be childhood ... dont correct your kids 24*7 and try to "Discipline"
Discipline is such a bad word atleast for kids pic.twitter.com/UgGRjCGBsr
वीडियो देखने के बाद लोगों को अपना बचपन याद आया
वीडियो में आगे देखा गया है कि कुछ बच्चे बैग्स लिए हुए हैं, जबकि कुछ ने उन्हें किनारे रख दिया है और पूरी तरह से पानी में डूबकर खेल रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति भी नजर आता है, जो शायद टीचर या स्टाफ का सदस्य है, जो बच्चों की इस मस्ती को देख रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों को अपना बचपन याद आ गया.
आजकल के माता-पिता अक्सर बच्चों को अनुशासन में बांधने की कोशिश करते हैं, जिससे उनका बचपन छीन जाता है. लेकिन यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि बचपन का मतलब मस्ती, खेलना-कूदना और बेफिक्र होकर जीना है, क्योंकि अगर एक बार बचपन चला गया तो उसके बाद बेफ्रिक जीना मुश्किल हो जाता है.
Source: IOCL






















