Video: जब हाइवे पर फिसली गाड़ियां, एक के बाद एक टकराए 130 वाहन, वीडियो देख सहम जाएंगे आप
Viral Video: अमेरिका के टेक्सास से एक दुर्घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां फोर्ट वर्थ में आई-35 डब्यू पर करीब 130 गाड़ियां आपस में टकरा गई और 65 से ज्यादा लोग घायल हो गए. देखें वीडियो.

USA News: अमेरिका के टेक्सास में एक बहुत बड़ी दुर्घटना का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब बर्फीली सड़कों ने सुबह की व्यस्त यात्रा को एक भयावह हादसे में बदल दिया. फोर्ट वर्थ में आई-35 डब्यू पर, करीब 130 गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिससे छह लोग मर गए और 65 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस खतरनाक घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हादसे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई
बता दें कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने बताया कि सड़कों पर बर्फ के लिए पर्याप्त निगरानी नहीं की गई थी और गाड़ियां बहुत तेज रफ्तार में थी, इसलिए वे रुक नहीं सकी. वीडियो में देखा गया है कि कार कैसे एक के बाद एक- दूसरे कार से टकराए जा रही है. घटना बड़ी ही खतरनाक नजर आ रही है. हादसे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई.
वीडियो में देखा गया है कि लगातार वाहन टकराए जा रहे हैं. हादसे में छह लोगों ने अपनी जान गांवा दी. बताया जा रहा है कि 130 गाड़ियां आपस में टकराई है और 65 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
View this post on Instagram
लोगों ने सड़क सुरक्षा उपायों की मांग की
इस दुर्घटना ने लोगों को बेहतर सड़क सुरक्षा उपायों की मांग की है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर सड़कों पर बर्फ की स्थिति को समय रहते ठीक किया जाता तो शायद यह हादसा न हो पाता. अब काफी लोगों का कहना है कि सड़कों पर बर्फ हटाने के लिए सेंसर लगाए जांए , जिससे ऐसे हादसे आगे न हो और सड़कों को बर्फ से मुक्त रखने के लिए सख्त नियम बनाए जाएं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग घटना देखकर चौंक गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















