पापड़ बेचने वाले बच्चे को शख्स ने दिए 500 रुपये, जवाब सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
Papad Selling Kid Viral Video: पापड़ बेचने वाले एक छोटे से बच्चे ने ऐसी बात कह दी है जिसने सभी का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.

Papad Selling Kid Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको आए दिन तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इन वीडियो में आपको अलग-अलग तरह के लोग दिखाई देते हैं. कई बार कुछ वीडियो ऐसे होते हैं. जो आपको खूब हंसाते हैं. तो कई बार कुछ वीडियो ऐसे होते हैं. जो आपको कुछ सिखा कर जाते हैं. तो कई वीडियो ऐसे भी होते हैं.
जो आपकी आंखों में पानी ले आते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप ना सिर्फ भावुक हो जाएंगे बल्कि आप कुछ सीख कर भी जाएंगे. पापड़ बेचने वाले एक छोटे से बच्चे ने ऐसी बात कह दी है. जिसने सभी का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
बच्चे न कहा 'काम करता हूं भीख नहीं मांगता'
वायरल हो रहे इस वीडियो में समंदर किनारे एक बच्चा पापड़ का बैग लिए बैठा है. वह इंफ्लुएंसर से कहता है कि 'भइया पापड़ नहीं बिक रहा है.' उसके जवाब में इंफ्लूएंसर उससे कहता है, '5 रुपये में दे दो.' तो बच्चा जवाब देता है 'भइया 5 रुपये में नहीं है.' इंफ्लुएंसर पूछता है कि 'अपनी मम्मी से प्यार करते हो.' तो बच्चा कहता है 'हां, करता हूं.' फिर इंफ्लुएंसर कहता है 'मैं भी अपनी मम्मी से प्यार करता हूं. मेरी मां तुम्हारी मां नहीं है?' यह सुनकर बच्चा 30 रुपये का पापड़ 5 रुपये में दे देता है.
यह भी पढ़ें: गरीबों की टेस्ला! पाकिस्तानी शख्स ने जुगाड़ लगा कर बनाई टेस्ला कार, यूजर्स को याद आई भूखमरी
फिर वह इंफ्लुएंसर वापस आता है और बच्चे कहता है 'यार तुम्हारे पापड़ तो मेरी मम्मी को बहुत पसंद आए.' इसके बाद वह बच्चे को 500 रुपये देने लगता है. बच्चा 500 रुपये लेने से मना करते हुए कहता है 'भइया इतना मैं नहीं ले सकता. जितने के पापड़ थे, उतना ही लूंगा.' फिर इंफ्लुएंसर कहता है 'अरे तूने मेरी मम्मी के लिए पापड़ दिए, ये मेरी तरफ से अपनी मम्मी के लिए रख ले.' इसके बाद सुनकर बच्चा कहता है भइया, काम कर सकता हूं, भीख नहीं मांगता तो दूसरे का पैसा क्यों लूंगा.' खूब वायरल हो रहा है वीडियो.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: बैंक में पैसे जमा करने गई महिला, डिपॉजिट स्लिप पर लिखी ऐसी चीज, पढ़कर बैंक मैनेजर कोमा में
लोग कर रहे हैं बच्चे की तारीफ
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @younickviraltrust नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 10 लाख के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'संस्कार अच्छे दिए हैं इसकी मां ने.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इसको बोलते हैं परवरिश.' एक अन्य यूजर ने लिखा है ' मेच्योरिटी तब नहीं होती जब हम बड़ी-बड़ी बातें करने लगते हैं, बल्कि मेच्योरिटी तब होती है जब हम छोटी-छोटी बातें समझने लगते हैं.'
यह भी पढ़ें: जिस फाइव स्टार होटल में गार्ड की नौकरी करते थे पिता, बेटे ने उसी में कराया डिनर
Source: IOCL





















